मायोपिया, अधिक वजन आदि बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक बन गए हैं

2022-06-22 10:49:30

21 जून को चीनी राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा(एनपीसी) ने चीनी राज्य परिषद द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के कार्य की रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया कि इधर के वर्षों में चीन में बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति में उन्नति नजर आयी है। बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जा चुका है। लेकिन मायोपिया, अधिक वजन आदि बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक बन गए हैं।


चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के प्रभारी मा श्याओवेई ने रिपोर्ट देते समय कहा कि 2020 में चीनी बच्चों में मायोपिया दर 52.7% है। डूबने, सड़क दुर्घटना जैसे हादसे 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मौत का प्रमुख कारण है।


रिपोर्ट से जाहिर है कि सीपीसी की 18वीं कांग्रेस के बाद चीन ने बच्चों के स्वास्थ्य कार्य को बड़ा ध्यान दिया और चीनी बच्चों के स्वास्थ्य स्तर में भारी उन्नति हुई। 2021 में देश में शिशु मृत्यु दर और 5 साल से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर क्रमशः 5.0‰ और 7.1‰ थी। महामारी के प्रकोप के बाद बच्चों को ज्यादा समय के लिए घर में ठहरना पड़ रहा है और कम व्यायाम करना पड़ रहा है। ऑटिज्म और मानसिक स्वास्थ्य जैसी समस्याएं भी बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले कारक बन गए हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

(श्याओयांग)



रेडियो प्रोग्राम