पहले 5 महीनों में चीन और ब्रिक्स देशों के बीच आयात-निर्यात में 12.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई

2022-06-21 14:32:06

इस साल से चीन और ब्रिक्स देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग निरंतर गहरा होता जा रहा है। आयात-निर्यात की कुल रकम में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। पहले 5 महीनों में चीन और ब्रिक्स देशों के बीच आयात-निर्यात की कुल रकम 13.1 खरब चीनी युआन तक पहुंच गई, जो साल-दर-साल 12.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसमें निर्यात और आयात का कुल रकम अलग-अलग तौर पर 6.56 खरब चीनी युआन और 6.517 खरब चीनी युआन है।


इस साल के पहले 5 महीनों में रूस के प्रति चीन के आयात-निर्यात में 26.5 प्रतिशत, ब्राजिल के प्रति आयात-निर्यात में 7.3 प्रतिशत, भारत के प्रति आयात-निर्यात में 10 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ है। जबकि दक्षिण अफ्रीका के प्रति चीन के आयात-निर्यात में 5 प्रतिशत की कटौती आयी है।


ब्रिक्स देशों के प्रति चीन के आयात-निर्यात में 69.7 प्रतिशत के प्रमुख निर्यातित मालों में मशीनरी व विद्युत उपकरणों और श्रम आधारित उद्योगधंधों के उत्पादक हैं। जबकि 76.3 प्रतिशत के प्रमुख आयातित मालों में कृषि उत्पादक, ऊर्जा उत्पादक और धातु खनिज उत्पादक हैं।

रेडियो प्रोग्राम