चीन की अर्थव्यवस्था के स्थिर प्रदर्शन ने चीन के आर्थिक विकास की संभावनाओं के प्रति अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के विश्वास को और बढ़ाया

2022-06-20 17:33:07

 

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 20 जून को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महामारी की रोकथाम व नियंत्रण और आर्थिक व सामाजिक विकास को प्रभावी ढंग से समन्वित करने वाली सिलसिलेवार नीतियों के प्रभाव के साथ-साथ चीन की अर्थव्यवस्था के स्थिर प्रदर्शन ने चीन के आर्थिक विकास की संभावनाओं के प्रति अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के विश्वास को और बढ़ा दिया है।

रिपोर्टों के अनुसार, बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रमुखों के तीसरे छिंगताओ शिखर सम्मेलन में जारी रिपोर्ट के अनुसार चीन अभी भी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए विश्व स्तर पर निवेश करने का एक महत्वपूर्ण गंतव्य है। संबंधित प्रश्नों का उत्तर देते समय वांग वनपिन ने उक्त बात कही।

वांग वनपिन ने कहा कि भविष्य की ओर देखते हुए चीन बाजार पहुंच में और ढील देगा, निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा, व्यापार और निवेश उदारीकरण और सुविधा के स्तर को लगातार उन्नत करेगा। (मीनू)

रेडियो प्रोग्राम