तीसरे बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सीईओ का छिंगताओ शिखर सम्मेलन उद्घाटित

2022-06-20 15:14:58

तीसरे बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सीईओ का शिखर सम्मेलन 19 जून को चीन के शानतोंग प्रांत के छिंगताओ शहर में उद्घाटित हुआ। चीनी स्टेट काउंसलर वांग योंग ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए जोर दिया कि चीन खुलेपन की बुनियादी राष्ट्रीय नीति पर कायम रहकर दृढ़ता से उच्चस्तरीय खुलेपन का विस्तार करेगा, बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ आपसी लाभ और साझी जीत वाले सहयोग को गहरा करेगा। चीन नये विकास के ढांचे की रचना की और अच्छी तरह सेवा करेगा, उच्च गुणवत्ता वाले विकास को आगे बढ़ाकर खुले विश्व अर्थतंत्र का समान निर्माण करेगा।


वांग योंग ने कहा कि चीन में सुधार और खुलेपन की नीति लागू होने के बाद ज्यादा से ज्यादा बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने चीन में निवेश किया है। उन्होंने न सिर्फ खुद का विकास किया है, बल्कि चीन के आर्थिक विकास और वैश्विक अर्थतंत्र को भी बढ़ावा दिया है। 


उन्होंने यह भी कहा कि हाल में देश-विदेश की परिस्थितियां जटिल बनी हुई हैं, लेकिन चीनी अर्थतंत्र के बेहतर की ओर बढ़ने की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। चीन महामारी रोकथाम और आर्थिक व सामाजिक विकास को अच्छी तरह अंजाम देगा, बाजार में प्रवेश की अनुमति को ढीला करेगा, न्यायपूर्ण प्रतिस्पर्धा को बढ़ाएगा और व्यापार और निवेश की स्वतंत्रता और सुविधा स्तर को उन्नत करेगा। 


वांग योंग ने आशा जतायी है कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां चीन के साथ बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की समान रक्षा करेंगी, वैश्विक उद्योग श्रृंखला की स्थिरता को सुनिश्चित करेंगी, चीन के साथ मिलकर वैश्विक आर्थिक पुनरुत्थान को बढ़ावा देंगी, ताकि मानव साझे भाग्य वाले समुदाय की रचना के लिए और बड़ा योगदान दिया जा सकें।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम