वांग यी ने "वैश्विक विकास रिपोर्ट" के रिलीज सम्मेलन में भाग लिया

2022-06-20 16:22:05

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 20 जून को पेइचिंग में आयोजित "वैश्विक विकास रिपोर्ट" के रिलीज सम्मेलन में भाग लिया और भाषण दिया।

अपने भाषण में वांग यी ने बल देते हुए कहा कि विकास मानव समाज का शाश्वत विषय है और युगात्मक प्रगति का महत्वपूर्ण प्रतीक चिन्ह है। सभी मानव जाति की भलाई को देखते हुए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक विकास पहल का प्रस्ताव रखा, जिसका लक्ष्य एक वैश्विक विकास समुदाय का निर्माण करना, विकास प्राथमिकता और जन-केंद्रित अवधारणाओं का पालन करना, सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा के त्वरित कार्यान्वयन को बढ़ावा देना और मजबूत, हरित और स्वस्थ वैश्विक विकास प्राप्त करने का प्रयास करना है।

वांग यी ने कहा कि चीन और दुनिया के अन्य देशों द्वारा प्राप्त उपयोगी अनुभव के आधार पर, वैश्विक विकास रिपोर्ट में 2030 एजेंडा के कार्यान्वयन के लिए आठ पहलुओं से नीतिगत सुझाव पेश किए गए। यह वैश्विक विकास पहल के चीन के कार्यान्वयन का एक महत्वपूर्ण उपाय है, जो अन्य देशों के विकास के लिए उपयोगी संदर्भ प्रदान करेगा और वैश्विक विकास के लिए बौद्धिक समर्थन प्रदान करेगा। चीन वैश्विक विकास पहलों को लागू करने, 2030 एजेंडा की प्रगति में तेजी लाने और वैश्विक विकास समुदाय का सह-निर्माण करने के लिए सभी पक्षों के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।

 (नीलम)

रेडियो प्रोग्राम