शी चिनफिंग ने भ्रष्टाचार से लड़ाई की क्षमता उन्नत कर पूरी विजय पाने पर जोर लगाया

2022-06-18 15:47:10

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो ने 17 जून को भ्रष्टाचार के विरोध पर सामूहिक अध्ययन बैठक बुलायी ।सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने इस बैठक की अध्यक्षता में बल दिया कि भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष जनता के समर्थन से जुड़ी सब से बड़ी राजनीति है और भारी राजनीतिक संघर्ष भी है ।हमें भ्रष्टाचार के विरोध की क्षमता और स्तर को उन्नत कर पूरी विजय पानी चाहिए ।

 

शी चिनफिंग ने कहा कि साहस के साथ आत्म-क्रांति करना सौ वर्षों में सीपीसी का एक स्पष्ट चरित्र है ।नये युग में पार्टी ने अभूतपूर्ण भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष से जनता के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए रखकर जनता का समर्थन प्राप्त किया ।

 

शी चिनफिंग ने कहा कि अब तक भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष में भारी जीत हासिल की गयी है ,लेकिन स्थिति की गंभीरता और जटिलता बनी रही है ।हमें भ्रष्टाचार विरोधी युद्ध को अंत तक चलाना चाहिए ।

 

उन्होंने बल दिया कि भ्रष्टाचार के विरोध में सीपीसी केंद्रीय कमेटी के एकतापूर्ण नेतृत्व को मजबूत कर शून्य सहिष्णुता बनाए रखनी चाहिए ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम