चीन को महामारी की रोकथाम ,आर्थिक स्थिरता और विकास सुरक्षा पूरा करने पर पक्का विश्वास हैः चीनी विदेश मंत्रालय

2022-06-17 18:17:30

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 17 जून को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि चीन को कोविड-19 महामारी की रोकथाम ,आर्थिक स्थिरता और विकास की सुरक्षा पूरा करने पर पक्का विश्वास है ।

रिपोर्ट के अनुसार चीन में अमेरिकी राजदूत ने कल एक बैठक पर चीन की शून्य कोविड नीति पर आरोप लगाया ।उन के विचार में इस नीति से विदेशी पूंजी पर प्रभाव पड़ा है ।

इस के प्रति प्रवक्ता ने बताया कि चीन सरकार की शून्य कोविड नीति का मुख्य कारण 140 करोड़ से अधिक जनता की जान सुरक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य को पहले स्थान पर रखना है ।इधर दो सालों में चीन की कोविड संक्रमण दर और मौत दर विश्व के सब से नीचे स्तर पर बनी रही है  ।महामारी के दौरान अमेरिका समेत कुछ विकसित देशों की औसत जीवन प्रत्याशा में गिरावट नजर आयी है ,जबकि चीन की औसत जीवन प्रत्याशा में बढ़ोत्तरी बनी रही है ।

प्रवक्ता ने बताया कि आंकड़ो के अनुसार इस जनवरी से इस मई तक चीन में विदेशी पूंजी निवेश गतवर्ष की समान अवधि से 17.3 प्रतिशत बढ़ा ,जो चीन में विदेशी उद्यमों के निवेश की सच्ची इच्छा जाहिर हुई है ।यह भी साबित हुआ है कि महामारी की अच्छी रोकथाम आर्थिक व सामाजिक वास का आधार है और सब से लाभकारी वाणिज्य वातावरण भी है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम