चीन वैश्विक कीमतों में एक महत्वपूर्ण स्थिरीकरण की भूमिका निभाता रहेगा

2022-06-16 17:42:16

इस साल मई में चीन का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक यानी सीपीआई की वृद्धि दर 2.1 प्रतिशत रही, जो पिछले महीने के बराबर है।उत्पादक मूल्य सूचकांक यानी पीपीआई की वृद्धि दर घटकर 6.4 प्रतिशत हो गई, जो पिछले महीने की तुलना में 1.6 प्रतिशत अंक की कमी और लगातार सात महीनों में गिरावट देखने को मिली है।

चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग के प्रवक्ता मेंगवेई ने 16 जून को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि घरेलू कीमतों का स्थिर संचालन इस पृष्ठभूमि के खिलाफ हासिल किया गया कि अंतरराष्ट्रीय वस्तुओं की कीमतें उच्च स्तर पर जारी रहीं और दुनिया की अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं आम तौर पर अधिक मुद्रा स्फीति के दबाव का सामना कर रही हैं ।इस कड़ी मेहनत से हासिल की गई उपलब्धि ने वैश्विक कीमतों में एक महत्वपूर्ण "स्थिरीकरण" की भूमिका निभाई है ।

(वनिता)

 

रेडियो प्रोग्राम