चीन हमेशा यूक्रेन मुद्दे पर शांति और न्याय के पक्ष में खड़ा होता है: चीनी विदेश मंत्रालय

2022-06-16 18:32:34

हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि रूस के साथ खड़े होने वाले देश अनिवार्य रूप से इतिहास के गलत पक्ष में होंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 16 जून को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में अमेरिका के इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि चीन ने हमेशा ऐतिहासिक देशांतर और यूक्रेन मुद्दे के सही और गलत के आधार पर अपना फैसला सुनाया है, और हम हमेशा शांति और न्याय के पक्ष में खड़े रहे हैं ।

वांग वनपिन ने कहा कि जब अमेरिका ने अपनी प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन किया और नाटो के पूर्व की ओर विस्तार को बढ़ावा देना जारी रखा, जिस से यूरोप फिर से संघर्ष और टकराव में पड़ गया, तो चीन ने सक्रिय रूप से एक सामान्य, व्यापक, सहकारी और टिकाऊ सुरक्षा अवधारणा की वकालत की और एक संतुलित, प्रभावी और टिकाऊ यूरोपीय सुरक्षा संरचना के लिए आह्वान किया।जब अमेरिका ने अंतिम यूक्रेनी से लड़ने के लिए संघर्ष किया, तो संघर्ष में ईंधन जोड़ कर, चीन ने सक्रिय रूप से शांति और वार्ता का आग्रह किया। जब अमेरिका अत्यधिक प्रतिबंधों पर दबाव डाल रहा है और संकट का प्रभाव फैल रहा है, तो चीन विश्व अर्थव्यवस्था के राजनीतिकरण, यंत्रीकरण और शस्त्रीकरण का दृढ़ता से विरोध करता है ।अमेरिका ने बार-बार कहा है कि वह इतिहास के दाईं ओर है।क्या यह दोषी विवेक का संकेत है ?

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम