चीनी उम्मीदवार थांगयुंग फिर यूएन कंटिनेंटल शेल्फ लिमिट्स कमिशन के सदस्य निर्वाचित

2022-06-16 17:48:41

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांगवनपिन ने 16 मई को हुई प्रेस वार्ता में चीनी पक्ष के उम्मीदवार डॉक्टर थांगयुंग का फिर से संयुक्त राष्ट्र कंटिनेंटल सेल्फ लिमिट्स कमिशन का सदस्य निर्वाचित होने की स्थिति का परिचय दिया और चीनी उम्मीदवार का समर्थन करने वाले यूएन समुद्र कानून संधि के हस्ताक्षर देशों को आभार व्यक्त किया।उन्होंने अन्य देशों के निर्वाचित सदस्यो को बधाई भी दी।

यूएन समुद्र कानून संधि के हस्ताक्षर देशों की 32वीं बैठक पर चीनी पक्ष के उम्मीदवार सफलता से फिर यूएन कंटिनेंटल शेल्फ लिमिट्स कमिशन के सदस्य निर्वाचित हुए,जिनका कार्यकाल 2023 से 2028 तक चलेगा।

प्रवक्ता ने बताया कि चीन हमेशा इस कमिशन के कार्य का समर्थन करता है।हमें पक्का विश्वास है कि चीनी पक्ष के कमिशनर इस कमिशन के कार्य के लिए जरूर ही नया योगदान देंगे।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम