यांग च्येछी ने ब्रिक्स सुरक्षा मामलों पर उच्चस्तरीय प्रतिनिधियों के 12वें सम्मेलन की अध्यक्षता की

2022-06-16 11:20:53

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य, केंद्रीय कमेटी के विदेश मामला आयोग के कार्यालय के निदेशक यांग च्येछी ने 15 जून को पेइचिंग में वीडियो के जरिए ब्रिक्स सुरक्षा मामलों पर उच्चस्तरीय प्रतिनिधियों के 12वें सम्मेलन की अध्यक्षता की। इस बात पर जोर दिया गया कि ब्रिक्स देश हमेशा "खुलेपन, समावेशिता, सहयोग और उभय जीत" की ब्रिक्स भावना का पालन करते हैं, व्यापक विकासशील देशों के सामान्य हितों की रक्षा करते हैं, पांचों देशों के नेताओं के राजनीतिक मार्गदर्शन का पालन करते हुए आगामी 14वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए विभिन्न तैयारी करेंगे।

यांग च्येछी ने कहा कि ब्रिक्स देशों को समय की प्रवृत्ति का पालन करना चाहिए, काल की बदलती स्थिति के अनुसार अशांत अंतरराष्ट्रीय स्थिति में अधिक स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा लगानी चाहिए, वास्तविक बहुपक्षवाद का अभ्यास करते हुए सामान्य सुरक्षा प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए, पारंपरिक और गैर-पारंपरिक खतरों का समन्वय करते हुए व्यापक सुरक्षा प्राप्त करनी चाहिए, एकजुटता और सहयोग की वकालत करते हुए सहयोग की सुरक्षा प्राप्त करनी चाहिए, सुरक्षा और विकास का समन्वय करते हुए स्थायी सुरक्षा प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए।

सम्मेलन में आतंकवाद विरोधी और साइबर सुरक्षा कार्य समूह के काम की समीक्षा की गई और अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी सहयोग और साइबर सुरक्षा सहयोग संबंधी योजनाओं को संयुक्त रूप से बढ़ाने और वैश्विक आतंकवाद विरोधी कार्य में संयुक्त राष्ट्र की केंद्रीय और समन्वय भूमिका को बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की गई, और साथ ही एक अधिक समावेशी, प्रतिनिधिक और लोकतांत्रिक वैश्विक इंटरनेट शासन प्रणाली का निर्माण करने की अपील भी की गयी।

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति भवन के मंत्री मोंड्री गंगोबेल, ब्राजील के राष्ट्रपति भवन के सुरक्षा कार्यालय के निदेशक ऑगस्टस हेलेनस, रूस के संघीय सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव , और भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सम्मेलन में भाग लिया।

विभिन्न पक्षों ने बहुपक्षवाद और वैश्विक शासन को मजबूत करने, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नए खतरों और चुनौतियों के मुकाबले, और नई क्षेत्र शासन को मजबूत करने और सुधारने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन विचारों का आदान-प्रदान किया और सिलसिलेवार सहमतियां हासिल हुईं। सभी पक्षों ने 14वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रचुर परिणामों की प्राप्त को बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की।

(मीनू)

 

रेडियो प्रोग्राम