कैपिटल हिल पर सुनवाई बैठक सिर्फ दुःस्वपन गहराना है

2022-06-15 19:53:32

स्थानीय समयानुसार 14 जून तक अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधि सदन की विशेष जांच समिति ने कैपिटल हिल हिंसक घटना पर दो सुनवाई बैठक की है ।सीएनएन ने टिप्पणी करते हुए कहा कि सुनवाई बैठक के सीधे प्रसारण से अमेरिका इस राष्ट्रीय दुःस्वपनको याद करेगा पर विश्व के अन्य क्षेत्रों के लिए यह फिर अमेरिकी किस्म वाले लोकतंत्र का फिर आकलन करने का मौका है ।

 

6 जनवरी 2021 को तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के कई हजार समर्थकों ने अमेरिकी कांग्रेस भवन में घुस कर हिंसक तरीके से आम चुनाव का परिणाम बदलने की चेष्टा की ।अंत में पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी ,140 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए और 700 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया ।

 

हाल ही में इस घटना के बारे में आयोजित इन दो सुनवाई बैठकों में बड़ी संख्या मेंवीडियो और प्रमाण प्रस्तुत किये गये ताकि इस की पुष्टि की जाए कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का कैपिटल हिल हिंसा से प्रत्यक्ष संबंध है या नहीं ।इन वीडियोसामग्रियों और प्रमाणों ने अमेरिकी किस्म वाले लोकतंत्र का घाव फिर दिखाया है और यह भी जाहिर किया कि अमेरिकी किस्म वाले लोकतंत्र का सच्चा स्वरूप महजराजनीतिज्ञों का अधिकार जमाने का उपकरण है ।

 

पिछले एक साल में कैपिटल हिल हिंसा घटना की जांच की शुरुआत से हालिया सुनवाई बैठक तक पार्टी के संघर्ष का रंग स्पष्ट देखा गया है ।दोनों पार्टियों के समर्थक मीडिया भी पक्ष लेते हैं ।घटना की हकीकत की खोज फिर पार्टियों के संघर्ष में परिवर्तित हो गयी ।इससे यह भी प्रतिबिंबित है कि वर्तमान अमेरिका में राजनीतिक ध्रुवीकरण तेजी से हो रहा है और सामाजिक विभाजन गंभीर हो रहा है ।

 

लोकतंत्र सिर्फ नारा नहीं है ।उस का उद्देश्य ठोस मुद्दों का समाधान करना है ।अमेरिकी किस्म वाला लोकतंत्र कोविड-19 महामारी की रोकथाम ,महंगाई की तेज वृद्धि ,बंदूक हिंसा जैसे गंभीर और नाजुक सवालों का समाधान नहीं कर सकता ।अधिक सुनवाई बैठक के आयोजन से काम नहीं चलेगा ।  

रेडियो प्रोग्राम