चीन के विनिर्माण उद्योग का अतिरिक्त मूल्य विश्व का लगभग 30 प्रतिशत भाग है

2022-06-14 16:19:16

चीनी उप उद्योग और सूचनाकरण मंत्री शिन क्वो पिन ने 14 जून को बताया कि वर्ष 2012 से वर्ष 2021 तक चीन के विनिर्माण उद्योग का अतिरिक्त मूल्य 169 खरब 80 अरब युवान से बढ़कर 314 खरब युवान तक पहुंचा ।उस का विश्व में अनुपात 22.5 प्रतिशत से लगभग 30 प्रतिशत पहुंचा है।

शी क्वो पिन ने उस दिन चीन के इधर दस साल नामक श्रृखंलात्मक न्यूज ब्रीफिंग में यह जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि पिछले दस साल में चीन के उद्योग और सूचनाकरण के विकास में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल हुई हैं ।व्यावसायिक सृजनात्मक शक्ति ,प्रतिस्पर्द्धात्मक शक्ति और जोखिम का मुकाबला करने की शक्ति में छलांग लगायी गयी है ,जिस ने आर्थिक विकास का आधार मजबूत बनाया ।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी के प्रभाव से चीनी उद्योग बड़े दबाव का सामना कर रहा है ।पर यह प्रभाव अस्थाई है ।चीनी मैन्यूफेक्चरिंग उद्योग व्यवस्था संपूर्ण और लचीला है और दीर्घकाल में उस का बेहतर होने की बुनियाद नहीं बदली है ।विभिन्न सार्थक नीतियों के कार्यांवयन से चीनी उद्योग को यथाशीघ्र ही सामान्य पटरी पर लौटने की बड़ी संभावना है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम