चीनी राष्ट्रीय ग्रामीण पुनरुत्थान शिखर मंच आयोजित होगा

2022-06-14 14:48:26

वर्ष 2022 चीन में व्यापक रूप से समाजवादी आधुनिक देश का निर्माण करने और राष्ट्रीय ग्रामीण पुनरुत्थान का व्यापक विकास करने का महत्वपूर्ण वर्ष भी है।

चीनी राष्ट्रीय ग्रामीण पुनरुत्थान शिखर मंच वर्ष 2022 के 16 से 17 जून तक ऑनलाइन तरीके से आयोजित होगा। जिसका आयोजन शिनह्वा न्यूज़ एजेंसी के नेतृत्व में शिनह्वा नेट और“खुशहाल”पत्रिका द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। इस बार के मंच का मुद्दा है व्यापक शक्ति, बुद्धि और क्षमता को एकत्र करके काम करें। ताकि ग्रामीण पुनरुत्थान के क्षेत्र में विभिन्न पक्षों के लिये आदान-प्रदान व सहयोग का मंच तैयार किया जा सके।

इस बार के मंच में संबंधित मंत्रालयों व विभागों, विभिन्न विश्वविद्यालयों, अनुसंधान प्रतिष्ठानों, तथा संबंधित व्यवसायों के विशेषज्ञ व विद्वान भाग लेकर एक साथ ग्रामीण पुनरुत्थान पाने के रास्ते व उपाय की चर्चा करेंगे। मंच पर शिनह्वा नेट“वर्ष 2021 ग्रामीण पुनरुत्थान उद्योग एकीकरण विकास रिपोर्ट”जारी करेगी। उधर“खुशहाल”पत्रिका भी "उच्च गुणवत्ता वाले ग्रामीण पुनरुत्थान अभ्यास केस संग्रह" जारी करेगी। ताकि पूरे चीन में ग्रामीण पुनरुत्थान को मजबूत करने के लिये ज्यादा मॉडल पेश किये जा सकें।

गौरतलब है कि इस बार की गतिविधि में मुख्य मंच के अलावा तीन शाखा मंच भी तैयार होंगे। मुख्य मंच पर औद्योगिक पुनरुत्थान, सांस्कृतिक पुनरुत्थान, प्रतिभा पुनरुत्थान, पारिस्थितिक पुनरुत्थान और संगठनात्मक पुनरुत्थान समेत पांच नवीन मॉडलों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम