11 जून : चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 134 नये मामले आये

2022-06-12 15:53:57

चीनी राष्ट्रीय चिकित्सा और स्वास्थ्य आयोग ने रविवार की सुबह बताया कि शनिवार को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 134 नये मामले आये हैं, जिनमें 122 स्थानीय मामले शामिल हैं। भीतरी मंगोलिया, पेइचिंग और शांगहाई में अलग-अलग तौर पर 78, 34 और 10 स्थानीय मामले सामने आये हैं, जो सर्वाधिक हैं।

11 जून की आधी रात तक चीन की मुख्य भूमि में कुल 863 सक्रिय मामले हैं और 112094 लोग चिकित्सक निगरानी में हैं। इसके अलावा, मुख्य भूमि में शनिवार को बिना लक्षण वाले 141 नये मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें 74 स्थानीय मामले शामिल हैं।

उधर, कोविड-19 महामारी पैदा होने के बाद हांगकांग, मकाओ और थाईवान से कोरोना के कुल 31,75,166 मामलों की रिपोर्ट मिली है, जिनमें 3,33,387 मामले हांगकांग के हैं। (वेइतुंग)  

रेडियो प्रोग्राम