चीनी रक्षा मंत्री ने अमेरिका से चार सूत्रीय मांग की

2022-06-12 18:30:50

12 जून को चीनी स्टेट काउंसलर और रक्षा मंत्री वेइ फंगह ने सिंगापुर में आयोजित शांगरीला वार्तालाप पर क्षेत्रीय व्यवस्था पर चीन के विजन के बारे में एक भाषण दिया ।चीन अमेरिका संबंध की चर्चा में वेइ फंगह ने कहा कि वर्तमान चीन-अमेरिका संबंध अहम चौराहे पर है ।चीन के विचार में चीन-अमेरिका संबंध की स्थिरता और विकास दोनों देशों और पूरे विश्व के समान हित में है ।

 

उन्होंने कहा कि विश्व की शांति और विकास चीन-अमेरिका सहयोग से अलग नहीं हो सकता हैं । मुकाबला दोनों देशों और विश्व के लिए लाभकारी नहीं है ।चीन चीन-अमेरिका संबंधों को प्रतिस्पर्धा के रूप में परिभाषित करने का विरोध करता है ।अगर अमेरिका चीन को खतरा ,प्रतिद्वंद्वी यहां तक की दुश्मन के रूप में देखने पर अड़ा रहता है ,तो वह ऐतिहासिक और रणनीति गलती करेगा ।

 

उन्होंने बल दिया कि हम अमेरिका से चीन को बदनाम नहीं करने ,चीन को नहीं दबाने ,चीन के आंतरिक मामलों में दखलंदाजी नहीं करने और चीन के हितों पर नुकसान नहीं पहुंचाने का अनुरोध करते हैं ।

 

उन्होंने कहा कि चीन अमेरिका के साथ स्वस्थ व स्थिर विकास वाले बड़े देशों के संबंध की स्थापना करना चाहता है ।इस के साथ चीन राष्ट्रीय हितों व सम्मान की डटकर सुरक्षा करेगा ।(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम