निजी कारोबार के नवाचार का समर्थन करने से चीन और दुनिया को फायदा मिलेगा

2022-06-11 16:50:06

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल में पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत का निरीक्षण दौरा किया। उनका पहला पड़ाव चीमी फोटो इलेक्ट्रिक कंपनी लिमिटेड नामक एक निजी कारोबार था। यह इस बात का द्योतक है कि चीन सरकार निजी कारोबार के आर्थिक विकास पर बड़ा ध्यान देती है और समर्थन भी करती है।

इधर वर्षों में महामारी के कारण विश्व परिस्थिति में जटिल परिवर्तन आए हैं। चीन के लिए बाहरी वातावरण की अनिश्चितता और तीव्र हो गयी। निजी कारोबारों के सामने और ज्यादा कठिनाइयां और चुनौतियां नजर आयी हैं। इसके मद्देनजर चीन में विभिन्न स्तरीय सरकारों ने उन्हें चुनौतियों को दूर करने को मदद देने की हरसंभव कोशिश की। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की इस बार की यात्रा से फिर एक बार यह स्पष्ट संकेत दिया गया है कि चीन सरकार गैर सार्वजनिक स्वामित्व वाला अर्थतंत्र का प्रोत्साहन और समर्थन करती है। चीन का यह संकल्प कभी नहीं बदलता है।

चीनी सीमा शुल्क विभाग के नये आंकड़े बताते हैं कि इस साल के पहले 5 महीनों में चीन में निजी कारोबारों के आयात निर्यात की कुल रकम 78.6 करोड़  युआन तक पहुंची, जिसकी वृद्धि दर 11.8 प्रतिशत थी, जो चीन के कुल विदेशी व्यापार की रकम का करीब 49 प्रतिशत रही। इस से हम देख सकते हैं कि चीन में गैर सार्वजनिक स्वामित्व वाला अर्थतंत्र एक बहुत महत्वपूर्ण शक्ति है।

आज चीन घरेलू आर्थिक चक्र को प्राथमिकता देकर घरेलू और विदेशी दोहरे आर्थिक चक्र की रचना कर रहा है। इस दौरान निजी कारोबार निसंदेह अहम भूमिका अदा करेंगे। यह चीन और दुनिया के आर्थिक पुनरुत्थान में प्रबल शक्ति डालेगा।

रेडियो प्रोग्राम