आरसीईपी लागू होने के बाद सदस्य देशों के व्यापारिक सहयोग में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल

2022-06-11 17:44:28

क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदार संबंध समझौता यानी आरसीईपी इस वर्ष के 1 जनवरी को औपचारिक रूप से लागू किया गया। इसके बाद ज्यादा से ज्यादा देसी-विदेशी उद्यमों को इससे लाभ मिला है। सदस्य देशों के व्यापारिक सहयोग में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं।

दक्षिण-पूर्व चीन के क्वांगतोंग प्रांत के माओमिंग क्षेत्र में लीची का उत्पादन बहुत होता है। क्योंकि निर्यात में आरसीईपी मूल टैरिफ वरीयता का लाभ उठाने से इस वर्ष में मलेशिया, इंडोनेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और अन्य आरसीईपी सदस्य देशों को इस क्षेत्र का लीची निर्यात कुल निर्यात मात्रा का लगभग 50 प्रतिशत है, जो गत वर्ष के इसी अवधि से दुगुना हो गया है।

पूर्वी चीन के शानतुंग प्रांत के वेईफ़ांग शहर में आरसीईपी के संबंधित नीति-नियम से स्थानीय उद्यम बहु-विविध पूर्वनिर्मित सब्जियों पर निर्यात शुल्क में प्रति वर्ष 20 लाख युआन से अधिक की बचत करते हैं। लागत को कम करने के साथ व्यापारिक रकम को भी उन्नत किया गया है।

चीनी कस्टम्स द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आरसीईपी लागू होने की पहली तिमाही में दक्षिण कोरिया और जापान के साथ चीन का आयात और निर्यात चीन और आरसीईपी के व्यापारिक भागीदारों के बीच कुल आयात और निर्यात का 20 प्रतिशत है।

चंद्रिमा

 

रेडियो प्रोग्राम