चीनी उप प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स देशों के व्यापार मंत्रियों की बैठक को संबोधित किया

2022-06-10 11:08:57

ब्रिक्स देशों के व्यापार मंत्रियों की 12वीं बैठक 9 जून को आयोजित हुई । चीनी उप प्रधानमंत्री हु छुनहुआ ने एक वीडियो भाषण दिया ।

 

इस मौके पर हु छुनहुआ ने कहा कि ब्रिक्स देश क्षेत्र यहां तक कि पूरे विश्व की आर्थिक व व्यापारिक वृद्धि की अहम शक्ति हैं ।वर्तमान जटिल अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति और बढ़ रही चुनौतियों के समक्ष ब्रिक्स देशों को समान कोशिश कर आर्थिक व व्यापारिक क्षेत्र में व्यावहारिक सहयोग का विस्तार कर वैश्विक व्यावसायिक चेन और सप्लाई चेन की सुरक्षा व स्थिरता को बनाए रखना चाहिए। साथ ही मिलकर डिजिटल अर्थव्यस्था जैसे नवोदित क्षेत्रों का सहयोग बढ़ाना ,बहुपक्षीय व्यापार तंत्र की सुरक्षा करनी, डब्ल्यूटीओ के सुधार को सही दिशा में बढ़ाना और विकासशील देशों के वैधिक हितों की रक्षा करनी चाहिए ।

 

हु छुनहुआ ने बल दिया कि चीन उच्च स्तरीय खुलेपन का विस्तार करेगा और ब्रिक्स देशों समेत विश्व के विभिन्न देशों के साथ चीन के विकास के मौके साझा करने को तैयार है ।

ब्रिक्स देशों के व्यापार मंत्रियों और संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इस बैठक में भाग लिया ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम