मई में चीन के मध्य व लघु उद्यमों के विकास सूचकांक में गिरावट संकुचित

2022-06-10 18:04:38

चीनी मध्य व लघु उद्यम संघ द्वारा 9 जून को जारी खबर के अनुसार मई में चीनी मध्य व लघु उद्यमों के विकास सूचकांक में अप्रैल की अपेक्षा गिरावट संकुचित रही है। उन में कई शाखा व्यवसायों के सूचकांक में वृद्धि भी मौजूद हुई। मई में मध्य व लघु उद्यमों का विकास सूचकांक 88.2 है, जो अप्रैल की अपेक्षा 0.1 प्रतिशत कम हुआ। पर यह गिरावट संकुचित हो गयी है।

इस संघ के महासचिव श्ये ची ने कहा कि इससे जाहिर हुआ है कि मई में उद्यमों की स्थिति अप्रैल से बेहतर हो गयी है। खास तौर पर देश में महामारी के फैलाव और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में जटिल वातावरण की पृष्ठभूमि में सूचकांक में गिरावट की रफ्तार धीमी हो रही है, जो इस बात का संकेत है कि अर्थव्यवस्था सकारात्मक दिशा में विकसित होने लगी है।

शाखा व्यवसाय सूचकांक में मई में निर्माण, परिवहन, डाक भंडारण, थोक और खुदरा सूचकांक में वृद्धि हुई, जिनमें अप्रैल की अपेक्षा क्रमशः 0.3, 0.2 और 0.2 अंक की वृद्धि हुई। उन में निर्माण के सूचकांक में वृद्धि सब से ऊंची है।

श्ये ची के अनुसार निर्माण सूचकांक की वृद्धि मुख्य रूप से बड़ी संख्या में निवेश परियोजनाओं के कारण है, जिसने निर्माण की गति को तेज कर दिया है। साथ ही सरकार ने भी उद्यमों का समर्थन व मदद देने के लिये सिलसिलेवार नीति लागू की है। उदाहरण के लिये सरकारी खरीद परियोजनाओं में यह स्पष्ट है कि 40 लाख से कम की परियोजनाएं छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों के लिए आरक्षित हैं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम