चीनी राष्ट्रपति ने नये विकास की अवधारणा और स्थिति पर जोर दिया

2022-06-10 09:45:02

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में सछ्वान प्रांत के निरीक्षण के समय बल दिया कि हमें संपूर्ण रूप और सही माइने में नये विकास की अवधारणा को लागू कर नये विकास की स्थिति को तैयार करना चाहिए ।हमें कोविड महामारी की रोकथाम और आर्थिक व सामाजिक विकास पर तालमेल बिठाकर अर्थव्यवस्था के स्थिर विकास और सामाजिक स्थिरता को बनाए रखना चाहिए ।हमें सछ्वान प्रांत के विकास का नया अध्याय जोड़ना चाहिए ।

 

ध्यान रहे कि 8 जून को शी चिनफिंग ने स्थानीय अधिकारियों के साथ सछ्वान प्रांत के मेइ शान और यी पिन शहर जाकर गांव,प्राचीन सांस्कृतिक विरासत ,स्कूलों और उद्यमों की स्थिति का पता लगाया ।

 

निरीक्षण के दौरान शी चिनफिंग ने कहा कि हमें स्थिरता के साथ आगे बढ़ने की आम नीति पर कायम रहकर सुधार ,विकास और स्थिरता समेत विभिन्न कार्यों को बखूबी अंजाम देना चाहिए ताकि सीपीसी की 20वीं कांग्रेस के आयोजन के लिए अच्छा माहौल तैयार किया जाय।

शी चिनफिंग ने बल दिया कि हाल ही में कुछ क्षेत्रों में बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाएं आयीं ।स्थानीय सरकारों और संबंधित विभागों को आपात घटना के निपटारे की तैयारी कर आपदा प्रबंधन की क्षमता उन्नत करनी चाहिए, ताकि जनता के जान-माल की  सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके ।(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम