शी चिनफिंग सछ्वांग प्रांत के मेइ शान शहर के दौरे पर हैं

2022-06-09 11:20:45

8 जून की सुबह चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सछ्वांग प्रांत के मेइ शान शहर में लगातार तुंग पो जिले के थाई ह कस्बे के युंग फंग गांव और सान शु मंदिर का निरीक्षण किया ।उन्होंने उच्च मानक के खेती निर्माण ,अनाज उत्पादन की मजबूती ,ग्रामीण पुनरुत्थान ,कोविड महामारी की रोकथाम और ऐतिसाहिक सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का जायजा लिया ।

युंग फंग गांव में अब 2133 परिवारों के 5176 लोग रहते हैं ।गतवर्ष इस गांव की प्रति व्यक्ति आय 28 हजार युवान थी ।गांव के पास उच्च मानक वाले खेतों का क्षेत्रफल 3100 मू (एक मू लगभग 666.67 वर्गमीटर के बराबर) और large-scale planting का क्षेत्रफल 1500 मू है ,जो सछ्वांग प्रांत में उच्च मानक वाली खेती के मॉडलों में से एक है ।

 ध्यान रहे वहां सछ्वांग प्रांत में धान की नयी किस्मों व नयी तकनीकों की परीक्षा का सब से बड़ा केंद्र है औऱ प्रांत में सब से पहले धान के उत्पादन की पूरी प्रक्रिया में मशीनरीकरण पूरा किया गया है ।(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम