चीनी विदेशी व्यापार का मजबूत लचीलापन

2022-06-09 20:18:26

चीनी सीमा शुल्क विभाग ने 9 जून को विदेशी व्यापार के नये आंकड़े जारी किये। मई माह में चीन में आयात-निर्यात की कुल रकम 53,774 अरब डॉलर है, जिसमें पिछले साल की तुलना में 11.1 प्रतिशत की वृद्धि आयी। मई माह के निर्यात में 16.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जबकि आयात रकम में 4 प्रतिशत का इजाफा हुआ। 

मई माह में चीन के शांगहाई आदि स्थलों में महामारी की स्थिति बेहतर हो चुकी है, इसलिए यांत्ज़ी नदी के जलक्षेत्र में विदेशी व्यापार के निर्यात की बहाली हो गयी है। डच इंटरनेशनल ग्रुप आईएमजी के विश्लेषण के मुताबिक अगर चीन में महामारी मुकाबले का कदम सतत और कारगर है और विश्व के दायरे में मांग बढ़ती रही, तो चीन के निर्यात में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर तक पहुंच जाएगी।

चीन दुनिया को चाहता है, जबकि दुनिया भी चीन से अलग नहीं रह सकती। चाहे कुछ पश्चिमी देशों के राजनेताओं ने अंतर्राष्ट्रीय उद्यमों को चीन से संपर्क को तोड़ने की कुचेष्टा की, फिर भी यह पूरा न होने वाला मिशन रहेगा।

विदेशी व्यापार चीन की अर्थव्यवस्था को जानने का एक आईना है। बीते पांच महीनों में चीनी विदेशी व्यापार का स्थिर विकास रहा, जिससे चीनी अर्थतंत्र का मजबूत लचीलापन दिखाया गया है।

हाल में चीन में महामारी की स्थिति में अनिश्चतता रही है। लेकिन चीन की केंद्र सरकार से स्थानीय सरकारों तक, हरेक चीनी व्यक्ति संघर्ष कर रहा है। समय बताएगा कि चीन को अर्थतंत्र के स्वस्थ और स्थिर विकास को बनाए रखने के लिए सक्षम है। चीन वैश्विक सप्लाई श्रृंखला को स्थिर बनाने और विश्व आर्थिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की अहम शक्ति रहेगा।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

रेडियो प्रोग्राम