चीन लगातार बाजार उन्मुख वैध व अंतर्राष्ट्रीय व्यापार वातावरण बनाएगा

2022-06-09 18:48:57

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 9 जून को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन लगातार बाजार उन्मुख वैध व अंतर्राष्ट्रीय व्यापार वातावरण बनाएगा, और यूरोपीय संघ के सदस्य देशों समेत चीन में स्थित विदेशी उद्यमों को ज्यादा मौके देगा।

चाओ लीच्येन ने कहा कि वर्तमान में वैश्विक आर्थिक स्थिति बहुत जटिल व गंभीर है। सहयोग व समान जीत एकमात्र सही रास्ता है। बंद, बहिष्कार और विरोध विभाजन का भविष्य नहीं है। 1.4 अरब की आबादी वाले एक बड़े विकासशील देश के रूप में, चीन हमेशा वैश्विक आर्थिक पुनरुत्थान का एक महत्वपूर्ण इंजन और विभिन्न देशों के उद्यमों द्वारा पूंजी लगाने की प्रिय जगह है। चीन लगातार सुधार को गहन करेगा, खुलेपन का विस्तार करेगा, और बाजार उन्मुख वैध व अंतर्राष्ट्रीय व्यापार वातावरण बनाएगा।

हाल ही में अमेरिका ने फिर एक बार थाईवान को हथियार बेचने की घोषणा की। इसकी चर्चा में चाओ लीच्येन ने कहा कि अमेरिका ने चीन के थाईवान क्षेत्र को हथियार बेचने से गंभीर रूप से एक चीन के सिद्धांत और चीन व अमेरिका के बीच तीन संयुक्त विज्ञप्तियों का उल्लंघन किया है। जिसने गंभीर रूप से चीन की प्रभुसत्ता और सुरक्षा लाभ को नुकसान पहुंचाया है, साथ ही चीन-अमेरिका संबंधों व थाईवान जल्डमरूमध्य की शांति व स्थिरता को नुकसान पहुंचाया। चीन ने इस का कड़ा विरोध किया और तीव्र निंदा की।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम