चीन लगातार श्रीलंका के आर्थिक व सामाजिक विकास में दे रहा है मदद

2022-06-08 20:07:51

वर्तमान में श्रीलंका की अंदरूनी स्थिति की चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 8 जून को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पारंपरिक मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश के रूप में चीन हमेशा श्रीलंका के सामने मौजूद मुश्किलों व चुनौतियों पर ध्यान देता है। साथ ही चीन लगातार यथासंभव कोशिश कर श्रीलंका के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिये मदद दे रहा है।

अमेरिका द्वारा फैलाए जा रहे तथाकथित शिनच्यांग में "जबरन श्रम" के झूठ की चर्चा में चाओ लीच्येन ने कहा कि शिनच्यांग पॉलीसिलिकॉन के लिए दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण उत्पादन आधार है, जो फोटोवोल्टिक उद्योग के लिए मूल सामग्री है। अमेरिका झूठ बोलकर केवल शिनच्यांग के उद्योगों के प्रतिस्पर्धी लाभ को दबाने और चीन से फोटोवोल्टिक उद्योग को स्थानांतरित करना चाहता है।

दो सैन्य विमानों के बीच मुठभेड़ के बारे में कनाडा के अधिकारियों के निरंतर प्रचार की चर्चा में चाओ लीच्येन ने कहा कि कनाडाई पक्ष की टिप्पणी सही और गलत को पूरी तरह भ्रमित करती है। चीन एक बार फिर कनाडा से वस्तुनिष्ठ तथ्यों का सम्मान करने, झूठी सूचना फैलाने से रोकने, "माइक्रोफोन कूटनीति" को बंद करने और चीन-कनाडा संबंधों के सामान्य विकास के लिए अनुकूल काम करने का आग्रह करता है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम