महामारी के बीच चीन की कॉलेज प्रवेश परीक्षा शुरू

2022-06-08 17:45:43

 

7 जून को 2022 चीन का कॉलेज परीक्षा शुरू हुई। देश में कुल 1.19 करोड़ विद्यार्थियों ने परीक्षा कक्ष में प्रवेश किया। महामारी में देश की सभी स्थानीय सरकारों ने कदम उठाकर करोड़ों परीक्षार्थियों के परीक्षा में हिस्सा लेना सुनिश्चित किया।

इस साल राजधानी पेइचिंग में कुल 54 हजार परीक्षार्थी हैं। सामान्य 99 परीक्षा स्थानों के अलावा, पेइचिंग सरकार ने महामारी से ग्रस्त क्षेत्रों के कई होटलों या स्कूलों में भी परीक्षार्थियों के लिए खान-पान, निवास, यातायात और परीक्षा कक्षों की सुविधा की, ताकि सभी परीक्षार्थी कॉलेज परीक्षा में हिस्सा ले सकें।

भीतरी मंगोलिया का अरल्यानहाउते शहर अब महामारी से लड़ रहा है। विद्यार्थियों के परीक्षा में भाग लेने को सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय सरकार ने विविध परीक्षा कक्ष तैयार किए। यहां तक कि अस्पतालों में भी कोविड-19 के विद्यार्थी मरीजों के लिए खास परीक्षा कक्ष स्थापित किये।

चीन की सब से बड़ी आबादी होने वाले हनान प्रांत में स्थानीय सरकार ने हरेक परीक्षा कक्ष में चिकित्सा गारंटी दल की स्थापना की और परीक्षार्थियों को समय पर चिकित्सा सेवा दी।

(श्याओयांग)




रेडियो प्रोग्राम