चीनी नागरिकों का स्वास्थ्य साक्षरता स्तर 25.4 प्रतिशत पहुंचा

2022-06-08 17:04:22

चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य समिति से मिली खबर के अनुसार वर्ष 2021 में चीनी नागरिकों का स्वास्थ्य साक्षरता स्तर 25.4 प्रतिशत तक पहुंच गया, जिसमें वर्ष 2020 की अपेक्षा 2.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वह लगातार स्थिरता के साथ उन्नत हो रहा है।

वर्ष 2021 की स्वास्थ्य साक्षरता निगरानी के परिणाम से यह जाहिर हुआ है कि पूरे चीन में शहरी नागरिकों का स्वास्थ्य साक्षरता स्तर 30.7 प्रतिशत तक पहुंचा, और ग्रामीण नागरिकों का स्वास्थ्य साक्षरता स्तर 22.02 प्रतिशत तक पहुंचा, जिसमें वर्ष 2020 की अपेक्षा क्रमशः 2.62 प्रतिशत व 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

चीन के पूर्व, मध्य व पश्चिम क्षेत्र में स्थित नागरिकों का स्वास्थ्य साक्षरता स्तर क्रमशः 30.4 प्रतिशत, 23.83 प्रतिशत और 19.42 प्रतिशत है, जिस में वर्ष 2020 की अपेक्षा क्रमशः 1.34, 2.82 और 2.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

शहरी और ग्रामीण नागरिकों का बुनियादी ज्ञान और वैचारिक साक्षरता स्तर 37.66 प्रतिशत है, स्वस्थ जीवन शैली और व्यवहार साक्षरता का स्तर 28.05 प्रतिशत है, बुनियादी कौशल साक्षरता स्तर 24.28 प्रतिशत है। जिसमें वर्ष 2020 की अपेक्षा क्रमशः 0.51, 1.61 और 1.16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम