अमेरिका स्वयं विश्व में झूठी खबरों का सबसे बड़ा प्रसारक है

2022-06-08 18:53:31

हाल में अमेरिका सरकार द्वारा गठित दुष्प्रचार आयोग सिर्फ 21 दिनों के बाद विवश होकर बंद कर दिया गया है। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 8 जून को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका सरकार स्वयं विश्व में झूठी खबरों का सबसे बड़ा प्रसारक है। अमेरिका सरकार तथ्यों को तोड़कर झूठी खबर बनाकर लोगों को मोहित करने की कुचेष्टा करती रही है।


अमेरिका द्वारा रूस-यूक्रेन मुठभेड़ के बहाने रूस के खिलाफ साइबर हमला करने को लेकर चीनी प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने कहा कि अमेरिका को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समक्ष साफ साफ बताना चाहिए। अमेरिका ने साइबर हमला किया, यह अमेरिका के मुठभेड़ में हस्तक्षेप न करने के रुख से मेल नहीं खाता है। अमेरिका और नाटो ने कहा था कि साइबर हमला सशस्त्र हमला माना जा सकता है। अमेरिका ने पहले घोषणा की थी कि अमेरिका सामान्य तरीकों यहां तक नाभिकीय हथियारों का प्रयोग करने से अमेरिका के खिलाफ साइबर हमले का सामना कर सकता है। अमेरिका के मुताबिक उस की उपरोक्त कार्रवाई संभवतः रूस-यूक्रेन मुठभेड़ को विस्तृत कर सकती है। 

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम