अमेरिका शिखर बैठक अमेरिका की बैठक नहीं है : चीनी विदेश मंत्रालय

2022-06-07 10:12:05

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 9वीं अमेरिका शिखर बैठक और उसके सहायक कार्यक्रम 6 से 10 जून तक चलेंगे। अमेरिका ने इस बैठक में क्यूबा, वेनेजुएला और निकारागुआ को आमंत्रित नहीं किया है। इस पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने कहा है कि अमेरिका शिखर बैठक अमेरिका की बैठक नहीं है। मेजबान होने के नाते अमेरिका को अपना घमंड हटाकर लातिन और कैरेबियाई देशों को सम्मान देना चाहिए।

 

चाओ लीच्येन ने यह भी कहा कि अमेरिका को इस क्षेत्र के अधिकांश देशों की चिंता और आवाज पर ध्यान देना चाहिए, ताकि यह शिखर बैठक इस क्षेत्र के समान एजेंडा पर फोकस करें और एकता, सहयोग व जनता की भलाई को जोर दिया जाए।

 

चीनी प्रवक्ता चाओ ने आगे कहा कि अमेरिकी सीमांत क्षेत्र में हुई दुखद घटना अमेरिकी मानवाधिकार रूपी पुस्तक में मौजूद एक काला पन्ना है। अमेरिकी सरकार प्रवासियों के प्रति अकसर अमानवीय कार्रवाई करती है। अमेरिका में मौजूद गंभीर प्रवासी समस्या वास्तव में उसके प्रभुत्ववाद का ही परिणाम है। अमेरिका को इस 9वीं अमेरिका शिखर बैठक पर प्रवासी मुद्दे पर लातिन अमेरिकी देशों की चिंता को दूर करने के लिए उपाय निकालना चाहिए। (वेइतुंग)  

रेडियो प्रोग्राम