अमेरिका की अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर तथाकथित वार्षिक रिपोर्ट पर चीनी विदेश मंत्रालय का जवाब

2022-06-07 10:55:10

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 6 जून को अमेरिका की तथाकथित "2021 अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट" पर जवाब देते हुए कहा कि अमेरिकी रिपोर्ट की तथाकथित चीन से संबंधित सामग्री और चीन की नीति पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकेन के भाषण में तथ्यों की अनदेखी है, वैचारिक पूर्वाग्रह से भरे हुए हैं, चीन की धार्मिक नीति की निंदा करते हैं, और चीन के आंतरिक मामलों में गंभीरता से हस्तक्षेप करते हैं। चीन इससे पुरजोर असंतुष्ट है और इसका कड़ा विरोध करता है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने 2 जून को तथाकथित "अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर 2021 वार्षिक रिपोर्ट" जारी की। अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने रिपोर्ट जारी करने के सम्मेलन में एक भाषण दिया, जिसमें चीन की जातीय और धार्मिक नीतियों पर धब्बा लगाया।

इस पर चाओ लीच्येन ने कहा कि धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता का सम्मान करना और उसकी रक्षा करना चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीनी सरकार की मूल नीति है।

चाओ लीच्येन ने कहा कि शिनच्यांग में तथाकथित 'नरसंहार' सदी का एक झूठ है, जिसका चीन बार-बार तथ्यों और आंकड़ों का खंडन करता रहा है। चीन को बदनाम करने और उसे दबाने के लिए अमेरिका ने बार-बार शिनच्यांग, तिब्बत और हांगकांग से जुड़े झूठ को हवा दी है। इसे चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने और चीन को विभाजित करने के लिए एक उपकरण के रूप में उपयोग किया है।

चाओ लीच्येन ने कहा कि वास्तव में अमेरिका में जातीय अल्पसंख्यकों का धर्म और रहने की स्थिति चिंताजनक है। अमेरिका में नस्लीय भेदभाव की एक दीर्घकालिक और व्यवस्थित समस्या भी है। अमेरिका में बंदूक हिंसा की खूनी घटनाएं भी अक्सर होती हैं।

चाओ लीच्येन ने कहा कि इन तथ्यों के सामने जब भी अमेरिका इस तरह की तथाकथित रिपोर्ट जारी करेगा, वह अपने पाखंड और दोहरे मानकों को और उजागर करेगा।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम