अमेरिका एक हैकर साम्राज्य है

2022-06-07 17:47:44

चीनी विदेश मंत्रालय के चाओ लीच्येन ने प्रवक्ता 7 जून को कहा कि अमेरिका एक हैकर साम्राज्य और जासूसी साम्राज्य है।

चाओ ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक कार्यालय की वार्षिक रिपोर्ट से जाहिर है कि बीते एक साल में एफबीआई ने कोई तलाशी आज्ञा न होने की स्थिति में अमेरिकी लोगों के ई-डेटा की करीब 34 लाख बार की जांच की। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा ब्यूरो ने जर्मनी, फ्रांस, नॉर्वे, स्वीडन और नीदरलैंड आदि यूरोपीय देशों के नेताओं के फोन बातचीतों की निगरानी की। चाओ ने कहा कि अमेरिका एक तरफ राष्ट्रीय सुरक्षा की विचारधारा के बहाने दूसरे देशों के उच्च तकनीक उद्यमों पर प्रहार करता है, और दूसरी तरफ खुलेआम नागरिकों की निजी जानकारी की चोरी करता है। अमेरिका बिलकुल एक हैकर साम्राज्य है।

रेडियो प्रोग्राम