अमेरिकी अधिकारियों ने शिनच्यांग मुद्दे को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करने के पीछे की मंशा बताई

2022-06-07 10:53:10

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 6 जून को शिनच्यांग के बारे में अमेरिकी अधिकारी के बयान का जवाब देते हुए कहा कि शिनच्यांग में तथाकथित "नरसंहार" अमेरिकी राजनेताओं द्वारा गढ़ी गई सदियों पुराना झूठ है और अमेरिकी झूठ कूटनीति का एक उत्कृष्ट काम है।

रिपोर्ट के अनुसार क्वांगचो में स्थित अमेरिका के कौंसलावास के आर्थिक और राजनीतिक विभाग के प्रमुख और कौंसुलर जनरल शीला केरी और एंड्रयू चिरा ने 2021 में कहा था कि अमेरिकी सरकार को उम्मीद है कि अमेरिकी व्यवसायी "समझ" सकते हैं कि शिनच्यांग का इस्तेमाल जबरन श्रम, नरसंहार और मानवाधिकारों के मुद्दों पर हमला करने के लिए एक "कुश्ती" और "प्रभावी साधन" है। अंतिम लक्ष्य "चीनी सरकार को पूरी तरह से दलदल में दबा देना" है।

संवाददाताओं के संबंधित सवालों का जवाब देते हुए चाओ लीच्येन ने कहा कि अमेरिकी सरकार के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी विल्करसन ने 2018 में स्वीकार किया था कि अमेरिका के लिए चीन को अस्थिर करने का सबसे अच्छा तरीका शिनच्यांग में उथल-पुथल पैदा करना और चीन को भीतर से बाधित करना है।

वहीं, अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने एक बार सार्वजनिक रूप से कहा था कि "हम झूठ बोलते हैं, हम धोखा देते हैं, और हम चोरी करते हैं", जो कि अमेरिका की निरंतर खोज और प्रगति का "महिमा मंडन" है।

चाओ लीच्येन ने जोर देते हुए कहा कि वर्तमान में शिनच्यांग की जातीय एकता, सामाजिक स्थिरता और आर्थिक समृद्धि अमेरिका द्वारा फैलाए गए शिनच्यांग से संबंधित झूठ के लिए सबसे अच्छी और सबसे शक्तिशाली प्रतिक्रिया है। शिनच्यांग के सद्भाव और स्थिरता को कमजोर करने और चीन के विकास को रोकने की अमेरिका की कोशिश कभी सफल नहीं होगी।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम