तुम लोग मां के कवच के साथ कमजोरी भी हो:चीनी अंतरिक्ष यात्री ल्यू यांग

2022-06-07 17:18:57

5 जून को चीन ने सफलता के साथ शनचो-14 समानव अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण करके छन तुंग, ल्यू यांग और छाए शूचे तीन अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजा। ल्यू यांग ने इस यात्रा से पहले अपने बेटे व बेटी को एक पत्र भेजा, जिस में गहरी भावना भरी हुई है।

इस पत्र में ल्यू यांग ने यह कारण बताया कि क्यों उन्होंने प्रक्षेपण स्थल पर बच्चों को विदा करने से मना किया। ल्यू यांग को आशा है कि बच्चे उन्हें माफ़ कर सकते हैं। पत्र में उन्होंने यह लिखा है कि तुम लोग मां के कवच के साथ कमजोरी भी हो। और मैं एक मां के साथ एक सैनिक भी हूं। उसी समय मां मिशन करूंगी, जो एक सैनिक का कर्तव्य है। क्योंकि मैं तुम दोनों को खूब प्यार करती हूं, इसलिये विदा करने के दौरान मैं शायद रो जाती।

साथ ही इस पत्र में ल्यू यांग ने बच्चों को यह वचन दिया कि जब मैं वापस लौटूंगी, तो पिता जी ज़रूर तुम दोनों को लेकर मां का स्वागत करेंगे। उसी समय माँ तुम्हें अपनी बाँहों में कस कर पकड़ लूंगी।

ल्यू यांग ने बच्चों को यह वचन भी दिया है कि वे ज़रूर अच्छी तरह से अपना कर्तव्य पूरा करेंगी। उन्होंने यह लिखा है कि हम अंतरिक्ष में एक बड़े घर का निर्माण करेंगे, जिस में बहुत लोगों का सपना रखा जा सकता है। साथ ही हम बहुत सुन्दर फ़ोटो खींचकर सभी लोगों के साथ साझा करेंगे। और हम शुभकामनाएं व सपने को अंतरिक्ष में भेजेंगे।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम