शनचो-14 व शनचो-15 एक साथ कक्षा में हो सकेंगे

2022-06-06 17:08:20

मानव के अंतरिक्ष स्टेशन के युग में प्रवेश करने के बाद अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये शनचो अंतरिक्ष यान और 2एफ़ रॉकेट दोनों ने एक मास्टर और एक बैकअप मोड अपनाया है। बैकअप रॉकेट और अंतरिक्ष यान तेजी से प्रक्षेपण और आपातकालीन बचाव में सक्षम हैं। इसलिये शनचो-14 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण से पहले शनचो-15 अंतरिक्ष यान भी चोछ्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में तैयार हो गया है।

एयरोस्पेस विज्ञान व तकनीक ग्रुप की पांचवीं अकादमी के मानवयुक्त अंतरिक्ष यान प्रणाली के मुख्य डिजाइनर च्या शीचिन ने कहा कि जब अंतरिक्ष में एक अंतरिक्ष यान मिशन कर रहा है, तो ज़मीन पर ज़रूर और एक मानवयुक्त अंतरिक्ष यान आपातकालीन बचाव मिशन के लिये तैयारी कर रहा है। अगर अंतरिक्ष में स्थित उस अंतरिक्ष यान में कोई समस्या पैदा हुई और वह वापस नहीं लौट सकेगा, तो हमें इस अतिरिक्त अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण करना होगा। ताकि वह प्रक्षेपण के बाद तेजी से अपनी कक्षा में पहुंचकर अंतरिक्ष यात्रियों को वापस ला सके। इसलिये शनचो-14 के प्रक्षेपण से पहले हमने शनचो-15 के लॉन्च साइट पर प्रारंभिक असेंबली टेस्ट और स्टैंडबाय तैयारी का काम पूरा कर लिया है, और यह आपातकालीन स्थिति में लांच करने के लिए तैयार है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम