चीन और भारत ने सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 24वीं बैठक आयोजित की

2022-06-03 19:00:18

चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा और समुद्री मामले विभाग के निदेशक होंग ल्यांग ने हाल ही में भारतीय विदेश मंत्रालय के पूर्वी एशिया विभाग में अतिरिक्त सचिव नवीन श्रीवास्तव के साथ वीडियो के माध्यम से चीन-भारत सीमा मामलों के परामर्श और समन्वय कार्य तंत्र की 24वीं बैठक की सह-अध्यक्षता की। दोनों देशों के विदेशी मामलों, रक्षा, आप्रवासन आदि विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

दोनों पक्षों ने चीन-भारत सीमा क्षेत्र की वर्तमान स्थिति पर विचारों का सदिच्छापूर्ण रूप से आदान-प्रदान किया। दोनों देशों के शीर्ष नेताओं व विदेश मंत्रियों द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण सहमति को गंभीरता से लागू करने, सीमा की स्थिति में और ढील बरतने, और सीमांत क्षेत्र की शांति व स्थिरता को समान रूप से रक्षा करने पर सहमत हुए।

इसके साथ ही, दोनों पक्ष राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से बातचीत और संचार जारी रखने, कमांडर स्तर की वार्ता के 16वें दौर को जल्द से जल्द आयोजित करने और सीमा के पश्चिमी सेक्टर में शेष मुद्दों को आपसी, समानता और सुरक्षा के सिद्धांत के आधार पर हल करने पर भी सहमत हुए।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम