अमेरिका-न्यूजीलैंड संयुक्त बयान के चीन के घरेलू मामलों का हस्तक्षेप करने का विरोध करता है चीन

2022-06-02 11:54:38

हाल में अमेरिका और न्यूजीलैंड ने चीन संबंधी एक संयुक्त बयान जारी किया। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने 1 जून को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस बयान ने चीन और प्रशांत द्वीप देशों के साधारण सहयोग को बदनाम किया है, दक्षिण चीन सागर समस्या को बढ़ा-चढ़ा कर बताया है और थाईवान, शिनच्यांग, हांगकांग आदि चीन के अंदरूनी मामलों को मनमानी रूप से हस्तक्षेप किया। चीन इसका दृढ़ विरोध करता है।


संवाददाता सम्मेलन में चाओ लिच्येन ने हाल में अमेरिका की कई जगहों में हुई गोलाबारी घटनाओं के प्रति गहरा सदमा जताया। उन्होंने बेगुनाह शिकारों, खास तौर पर नाबालिग पीड़ितों के प्रति गहरी सद्भावना प्रकट की। 


चीनी प्रवक्ता चाओ ने अमेरिकी सरकार से खुद की सामाजिक समस्याओं को सही ढंग से देखने, नारा लगाने या शो दिखाने की कार्रवाइयों को न करने और ज्यादा आत्म-आलोचना करने का आह्वान किया।

 (श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम