14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान अक्षय ऊर्जा का विकास कार्यक्रम जारी

2022-06-02 11:57:42

1 जून को चीन ने 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान अक्षय ऊर्जा का विकास कार्यक्रम जारी किया, जिसमें चीन के अक्षय ऊर्जा के विकास के लक्ष्य, महत्वपूर्ण मिशन और गारंटी कदमों को स्पष्ट रूप से तय किया।

इस कार्यक्रम के मुताबिक, साल 2025 तक चीन में अक्षय ऊर्जा की खपत की कुल मात्रा 1 अरब टन मानक कोयला होगा। अक्षय ऊर्जा प्राथमिक ऊर्जा खपत में 50% से अधिक की वृद्धि के लिए जिम्मेदार होगा।

बिजली उत्पादन में अक्षय ऊर्जा की बिजली उत्पादन क्षमता करीब 3.3 खरब किलोवॉट घंटा पहुंचेगी। साथ ही पवन ऊर्जा, सौर तापीय उपयोग, भूतापीय ऊर्जा हीटिंग, बायोमास हीटिंग जैसी ऊर्जाओं का प्रयोग 60 मिलियन टन मानक कोयला से ज्यादा तक जा पहुंचा है।

चीनी राष्ट्रीय ऊर्जा ब्यूरो के नये ऊर्जा और अक्षय ऊर्जा ब्यूरो के प्रभारी ली छ्वानचुन ने कहा कि 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन में नये ऊर्जा के विकास ने एक नये चरण में प्रवेश किया है। नये ऊर्जा बाजार में और बड़ी भूमिका अदा करेंगे। चीन रेगिस्तान, गोबी और मरुस्थलीय क्षेत्रों को प्राथमिकता देगा और ऊपरी पीली नदी, हेक्सी कॉरिडोर, उत्तरी हेबेई, सोंग्लियाओ, शिनच्यांग, निचली पीली नदी आदि क्षेत्रों में थलीय नये ऊर्जा आधार का निर्माण करेगा।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम