सीमा-पार इलेक्ट्रॉनिक व्यापार का तेज विकास

2022-06-02 11:56:18

इधर के वर्षों में चीन में सीमा-पार इलेक्ट्रॉनिक व्यापार का तेजी से विकास हुआ। साल 2015 से अब तक चीनी राज्य परिषद ने क्रमशः 132 सीमा-पार इलेक्ट्रॉनिक व्यापार के परीक्षण क्षेत्रों की स्थापना की, जो देश के 30 प्रांतों और शहरों को कवर करते हैं। साल 2018 में चीन ने सीमा-पार इलेक्ट्रॉनिक व्यापार की निगरानी नीति जारी की। साथ ही, चीनी वाणिज्य मंत्रालय अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में सक्रिय भागीदारी करेगा और डब्ल्यूटीओ, जी-20, एपेक जैसे बहुपक्षीय स्थलों पर चीनी प्रस्ताव पेश करेगा। चीन ने 23 देशों के साथ सीमा-पार इलेक्ट्रॉनिक व्यापार के सहयोग मेमोरेंडम पर भी हस्ताक्षर किया।

चीनी सीमा शुल्क विभाग के आंकड़े बताते हैं कि विगत 5 सालों में चीन में सीमा-पार इलेक्ट्रॉनिक व्यापार के विकास में करीब 10 गुणा हो गया। गत वर्ष इसका पैमाना 1.92 ट्रिलियन तक जा पहुंचा, जिसकी विकास दर 18.6% है।

सीमा-पार इलेक्ट्रॉनिक व्यापार के जरिए चीन न केवल विश्व को अपने उत्पादकों को बेचता है, बल्कि घरेलू बाजार की सप्लाई को प्रचूर कर चीनी लोगों की मांग को पूरा करता है।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम