अमेरिका एक वास्तविक "जेल राज्य" है : चीनी प्रवक्ता

2022-06-01 18:34:15

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 1 जून को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दुनिया में सबसे अधिक क़ैद दर और क़ैद किए गए लोगों की सबसे बड़ी संख्या के साथ अमेरिका एक वास्तविक "जेल राज्य" है।

अमेरिकी सार्वजनिक नीति थिंक टैंक “जेल नीति पहल” द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार, 102 संघीय जेलों और 1,566 राज्य जेलों सहित विभिन्न अमेरिकी संस्थानों में लगभग 20 लाख कैदी हैं।

इसकी चर्चा करते हुए प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने कहा कि अमेरिका की आबादी दुनिया की कुल आबादी के 5 प्रतिशत से भी कम है, लेकिन जेल की आबादी 20 लाख है, जो दुनिया की कैद की गई आबादी का एक चौथाई हिस्सा है। अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक क़ैद दर और क़ैद किए गए लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है। अमेरिकी इतिहासकार रॉबिन केली के शब्दों में अमेरिका एक वास्तविक "जेल राज्य" है।

(श्याओ थांग)


रेडियो प्रोग्राम