शी चिनफिंग ने चीनी बाल केंद्र की 40वीं वर्षगांठ पर बधाई पत्र भेजा

2022-05-31 19:13:53

चीनी बाल केंद्र की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बधाई पत्र भेजा। उन्होंने कहा कि“1 जून”अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस की पूर्व संध्या में वे चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति की ओर से देश भर में व्यापक किशोरों और बाल-बच्चों को बधाई देते हैं। उन्होंने बच्चों की पढ़ाई में प्रगति हासिल करने, खुशी से रहने और स्वस्थ रूप से बड़े होने की उम्मीद जताई।

अपने बधाई पत्र में शी चिनफिंग ने कहा कि 40 सालों में चीनी बाल केंद्र देश और पार्टी के लिए सुयोग्य व्यक्तियों के प्रशिक्षण में संलग्न हैं, अधिकाधिक बालकों की सेवा करते हैं, जिसने चीनी समाजवादी कार्य के निर्माता और उत्तराधिकारी के प्रशिक्षण में सक्रिय योगदान दिया है। 

शी चिनफिंग ने आशा जताई कि चीनी बाल केंद्र के बहुसंख्यक बाल श्रमिक एकजुट होकर बच्चों के विकास पथ के प्रदर्शक बनेंगे, बच्चों के अधिकारों व हितों के संरक्षक बनेंगे, बच्चों के भविष्य के स्वप्न निर्माता बनेंगे, और बच्चों के स्वस्थ व सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देंगे। 

बता दें कि चीनी बाल केंद्र की स्थापना 1982 में हुई, पिछले 40 सालों में इस केंद्र के विभिन्न कार्य फले-फूले हैं, केंद्र द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों में करोड़ों बच्चों ने भाग लिया है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम