पिछले 8 वर्षों में "बेल्ट एंड रोड" के सहनिर्माण में ठोस और भारी परिणाम प्राप्त

2022-05-30 16:23:12

साल 2013 में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने "बेल्ट एंड रोड" पहल प्रस्तुत की, जिसका प्रभाव लगातार बढ़ रहा है और वह आज की दुनिया में एक लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक उत्पाद और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंच बन गया है।

साल 2013 से 2021 तक, चीन और "बेल्ट एंड रोड" से जुड़े देशों के बीच वार्षिक व्यापार की मात्रा 10.4 खरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 18 खरब अमेरिकी डॉलर हो गयी, जो 73% की वृद्धि है। व्यापार के नए रूप तेजी से विकसित हुए, "सिल्क रोड ई-कॉमर्स" नया मुख्य बिन्दु बन गया, सीमा पार ई-कॉमर्स आयात और निर्यात में तेज विकास बनाए रखा गया और कई विदेशी गोदामों का निर्माण और संचालन किया गया है। व्यापारिक रास्ते का निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है। चीन-यूरोप रेलवे एक्सप्रेस की कुल 50 हजार से अधिक रेलगाड़ियां चलायी गयीं, जो 23 यूरोपीय देशों के 180 से अधिक शहरों तक पहुंच गई हैं। नए भूमि-समुद्री रास्तों के निर्माण में सकारात्मक प्रगति हुई है। "बेल्ट एंड रोड" को कवर करने वाले मुक्त व्यापार क्षेत्र नेटवर्क के निर्माण में तेजी आई है और 13 देशों के साथ 7 मुक्त व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

साल 2013 से 2021 तक, बेल्ट एंड रोड से जुड़े देशों में चीन का प्रत्यक्ष निवेश 1 खरब 61 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है और बेल्ट एंड रोड से जुड़े देशों ने चीन में 32 हजार उद्यमों का निवेश और स्थापना की और वास्तविक कुल निवेश 71.2 अरब अमेरिकी डॉलर तक जा पहुंचा। साल 2021 के अंत तक, चीनी कंपनी ने संबंधित देशों में निर्मित विदेशी आर्थिक और व्यापार सहयोग पार्कों में कुल 43.08 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है, जिससे 3 लाख 46 हजार स्थानीय रोजगार पैदा हुए हैं। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय क्षमता सहयोग को बढ़ाया गया है।

वर्तमान में, हालांकि वैश्विक महामारी अभी भी एक उच्च स्तर पर फैल रही है और अंतरराष्ट्रीय स्थिति में जटिल परिवर्तन जारी है, "बेल्ट एंड रोड" के सह-निर्माण की मजबूत लचीलापन और जोरदार जीवन शक्ति दिखायी जा रही है, जिससे वैश्विक खुलेपन व सहयोग और विश्व अर्थव्यवस्था की बहाली में मजबूत प्रेरक शक्ति लगायी जा रही है।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम