सछ्वान-तिब्बत रेल मार्ग के शिनतूछ्याओ-बोमी भाग का निर्माण शुरू होगा

2021-11-21 16:01:42

सछ्वान-तिब्बत रेल मार्ग के शिनतूछ्याओ-बोमी भाग का निर्माण शुरू होगा_fororder_yang-3

चीनी राष्ट्रीय रेलवे ग्रुप लिमिटेड से मिली खबर के अनुसार चीन के सछ्वान से तिब्बत जाने वाले रेल मार्ग के शिनतूछ्याओ-बोमी भाग का निर्माण इस साल के अंत से पहले शुरू हो जाएगा।

चीनी राष्ट्रीय रेलवे ग्रुप लिमिटेड के निर्माण कमांड के अधिकारी के मुताबिक 2020 के नवम्बर से शुरू दो सुरंगों और एक पुल का निर्माण सुभीतापूर्ण रूप से जारी है। इस साल के अंत में शिनतूछ्याओ-बोमी रेल मार्ग का निर्माण प्रारंभ हो सकेगा।

गौरतलब है कि सछ्वान-तिब्बत रेल मार्ग के याआन से लिनची तक के नए भाग की कुल लम्बाई 1018 किलोमीटर है और ल्हासा से लिनची जाने वाले रेल मार्ग के लिनची रेलवे स्टेशन से जोड़ेगा। शिनतूछायओ-बोमी रेल मार्ग चीन के सछ्वान प्रांत के गेनजी तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्टर और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के छांगतू शहर और लिनची शहर में स्थित है, जिसकी कुल लम्बाई 681 किलोमीटर है।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम