तिब्बत में ग्रामीण चिकित्सा और स्वास्थ्य स्तर को बढ़ावा मिला

2021-06-19 19:07:42

तिब्बत में ग्रामीण चिकित्सा और स्वास्थ्य स्तर को बढ़ावा मिला_fororder_1

इधर के सालों में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश कई कदम उठाकर ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा निर्माण को लगातार आगे बढ़ाता रहा है। अब तक पूरे स्वायत्त प्रदेश में हर कस्बे में क्लिनिक केंद्र उपलब्ध हैं, जहां कार्यरत चिकित्सकों की संख्या 70 हज़ार से अधिक है। वहीं, 5277 गांवों में स्वास्थ्य कक्ष उपलब्ध हैं, जहां 20 हज़ार से अधिक चिकित्सा कर्मी कार्यरत हैं।

तिब्बत में ग्रामीण चिकित्सा और स्वास्थ्य स्तर को बढ़ावा मिला_fororder_2

हाल के वर्षों में तिब्बत ने काउंटी और टाउनशिप चिकित्सा संयुक्त इकाई की स्थापना, भ्रमण निदान और उपचार आदि कदम उठाकर बेहतरीन चिकित्सा सामग्रियों के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश को आगे बढ़ाया। जिससे बुनियादी चिकित्सा स्तर मजबूत हुआ और नागरिकों को रोजमर्रा चिकित्सा सेवा की प्राप्ति के लिए सुविधा मिली।

तिब्बत में ग्रामीण चिकित्सा और स्वास्थ्य स्तर को बढ़ावा मिला_fororder_3

इंटरनेट तकनीक के विकास के चलते, तमाम तिब्बती लोग शीर्ष घरेलू विशेषज्ञों से अपने घरों में ऑनलाइन निदान और उपचार का आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही सुदूर इलाकों में चिकित्सा सेवा की मजबूती के लिए, साल 2017 से ही तिब्बत समुद्र सतह से बड़ी ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बुनियादी स्तरीय चिकित्सकों के लिए सब्सिडी दे रहा है।  

तिब्बत में ग्रामीण चिकित्सा और स्वास्थ्य स्तर को बढ़ावा मिला_fororder_4

वर्तमान में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पूरी तरह से स्थापित की जा चुकी है। स्वायत्त प्रदेश, शहर, काउंटी, टाउशिप और गांव पाँच स्तरीय चिकित्सा सेवा नेटवर्क कायम हुआ है।

(श्याओ थांग) 

रेडियो प्रोग्राम