सीआरआई हिन्दी सेवा रोजाना पांच कार्यक्रम प्रसारित करती है, हमारा पहला कार्यक्रम भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक, दूसरा कार्यक्रम संध्या के साढ़े छह से साढ़े सात बजे तक, तीसरा कार्यक्रम रात के साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक, चौथा कार्यक्रम रात के साढ़े नौ से साढ़े दस बजे तक और पांचवां कार्यक्रम रात के साढ़े दस से साढ़े ग्यारह बजे तक प्रसारित होता है। कार्यक्रमों के मीटरबैंड इस प्रकार हैः
सुबह 08:30——09:30 बजे
11640 किलोहर्ट्ज (kHz) 13720 किलोहर्ट्ज (kHz)
15210 किलोहर्ट्ज (kHz) 15350 किलोहर्ट्ज (kHz)
शाम 18:30——19:30 बजे
1269 किलोहर्ट्ज (kHz) 1422 किलोहर्ट्ज (kHz)
9635 किलोहर्ट्ज (kHz) 11675 किलोहर्ट्ज (kHz)
रात 20:30——21:30 बजे
7225 किलोहर्ट्ज (kHz) 7265 किलोहर्ट्ज (kHz)
रात 21:30——22:30 बजे
1188 किलोहर्ट्ज (kHz) 1269 किलोहर्ट्ज (kHz)
1422 किलोहर्ट्ज (kHz) 5915 किलोहर्ट्ज (kHz)
7395 किलोहर्ट्ज (kHz)
रात को 22:30——23:30 बजे
1269 किलोहर्ट्ज (kHz)
आप हमसे वेबसाइट और इंटरनेट के ज़रिए भी जुड़ सकते हैं। हमारी वेबसाइट का पता हैः hindi.cri.cn । वेबसाइट और मोबाइल पर हमारा पता एक ही है। फिर भी मोबाइल पर हमारी ख़बरें जानने के लिए आप hindi.cri.cn पर जा सकते हैं।