Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 170727
    2017-07-27 14:41:40 cri

    टी-टाइम

    अनिलः टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं,आपका मनोरंजन करने। जी हांआपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा 25 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    लीजिए प्रोग्राम की शुरुआत करते हैं।

    अनिलः स्विटजरलैंड के ग्लेशियर के बीच एक महिला और एक पुरष का शव मिला है। तो वहीं बताया जा रहा है कि ये शव 75 साल पुरानी हो सकती हैं। तो वहीं लगभग 8500 फीट की ऊंचाई पर सैनप्लेरोन ग्लेशियर पर मिले शव के ऊपर अभी भी कपड़े पड़े हुए हैं। जबकि भारी मात्रा में बर्ष में दबे होने के कारण दोनों लोगों के शव आज भी सुरक्षित हैं।

    वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि स्विटजरलैंड में 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक स्की लिफ्ट कंपनी के एक कर्मचारी ने दोनों शव को देखा और पुलिस को इसके बारे में सूचना दी। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने आस-पास मिले दोनों शव को निकाला, और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया।

    नीलमः पुलिस ने बताया कि शव के पास से बैकपैक, डिब्बे, किताब, घड़ी और जूते भी बरामद किए गए हैं। तो वहीं यह जगह रिसॉर्ट लेस डायबलर्ट्स और स्की रिसॉर्ट के काफी करीब है। हालांकि पुलिस ने अब तक दोनों लोगों की पहचान उजागर नहीं की है। उनका कहना है कि इसके लिए डीएनए टेस्ट कराए जाएंगे।

    स्थानीय मीडिया का कहना है कि ये लोग 1942 में गायब हुए मार्सिलीन और फ्रैन्सीन डुमोलिन हो सकते हैं जो 1942 में गायब हो गए थे। दोनों अपनी मौत के बाद सात बच्चे पीछे छोड़ गए थे। तो वहीं एक स्थानीय अखबार ने कपल की 79 वर्षीय बेटी से बातचीत की भी बात कही है।

    अनिलः अब दूसरी जानकारी देते हैं। भारत में गाय को लेकर चल रही बहस और हिंसा के बीच सुदूर अमरीकी वैज्ञानिकों ने इसकी मदद से एड्स जैसी बीमारी का तोड़ खोज निकाला है। माना जा रहा है कि एड्स के कारक घातक एचआर्इवी वायरस को फैलने से रोकने के लिए वैज्ञानिकों का ये शोध बड़ी कामयाबी हो सकती है।

    एचआर्इवी एक ऐसा संक्रामक वायरस है, जिसका अाजतक इलाज नहीं ढूंढा जा सका है। टेक्सास ए एंड एम यूनिर्वसिटी के वैज्ञानिकों ने परीक्षण के दौरान गायों में एचआर्इवी का इंजेक्शन लगाया, जिससे उनकी 35 दिनों के भीतर प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो गर्इ। इसके बाद जब गाययों की प्रतिरक्षी कोशिकाओं की पड़ताल की गर्इ तो पाया गया कि इनमें से एक में एचआर्इवी को फैलने से रोकने के गुण मौजूद थे।

    नीलमः वैज्ञानिकों ने ऐसी प्रतिरक्षी कोशिकाओं का एक इंजेक्शन तैयार किया, जिसे एचआर्इवी से ग्रस्त पीड़ित को लगाया। इससे मरीज में मौजूद एचआर्इवी से ग्रस्त पीड़ित को लगाया। इससे मरीज में मौजूद एचआर्इवी के प्रभाव को बेअसर कर दिया। यह इंजेक्शन वैक्सीन के रूप में कब आएगी, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। शोध जर्नल 'नेचर' में प्रकाशित हुआ है।

    वैज्ञानिकों ने 4 गायों को प्रयोग के लिए चुना। उन्हें एचआर्इवी के दो-दो इंजेक्शन लगाए। तकरीबन 30-35 दिन बाद उनमें प्रतिरक्षी कोशिकाएं बनने लगी।

    वैज्ञानिकों का मानना है कि गायें एचआर्इवी या उसके जैसे वायरस से आमतोर पर संक्रमित नहीं होती हैं। उनकी प्रतिरोधक क्षमता बेहद खास किस्म की होती है। वह जब एेसे किसी वायरस के संपर्क में आती है तो उनके शरीर में प्रतिरक्षी कोशिकाएं तेजी से विकसित होने लगती हैं। इंटरनेशनल एडस वैक्सीन इनीशिएटिव से जुड़े शोध के प्रमुख लेकर डेविड सोक का कहना है कि एचआर्इवी मानव को प्रभावित करने वाला वायरस है, मगर इससे लड़ने की क्षमता सभी जीवों से है।

    मौजूदा समय में एचआर्इवी का कोर्इ तोड़ नहीं है। इससे ग्रस्त मरीजों को पूरे जीवन जी मिचलाने, उल्टी-दस्त, अनिद्रा की दवाइयां लेनी पड़ती है।

    एचआर्इवी से 2005 में 19 लाख मौतें हुर्इ। वहीं 2016 में ये मौतों का आंकड़ा 10 लाख रहा। 3.67 करोड़ एचआर्इवी ग्रस्त लोगों में से 1.95 करोड़ लोग उपचार ले रहे हैं। 1980 में इस महामारी के बाद से अब तक 3.5 करोड़ लोग जान गंवा चुके हैं।

    अनिलः अब अगली जानकारी से रूबरू करवाते हैं, चीनी कहावत है कि एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है। एक तस्वीर भी कुछ ऐसा ही बयान करती है। जहां सरकारी कर्मचारी काम के दौरान भी हेलमेट पहनने में विश्वास करते हैं। इन लोगों का विश्वास है कि इस सरकारी ऑफिस में कुछ भी हो सकता है।

    ये तस्वीर बिहार के पश्चिमी चंपारण के एक ऑफिस की है। अरेराज प्रखंड में स्थित भूमि रिकार्ड विभाग के कर्मचारी आफिस में रोजाना हेलमेट पहनकर आते हैं। ये सरकारी कर्मचारी न तो हेलमेट पहनकर आम लोगों को कोर्इ संदेश दे रहे हैं और न ही ये लोग हेलमेट लवर्स हैं। हां, ये लोग अपनी सुरक्षा के प्रति जरूर सचेत हैं।

    नीलमः इस कार्यालय की दीवारें जर्जर हो चुकी हैं। छत की हालत ये है कि ये कभी भी गिर सकती है। बारिश में छत से पानी टपकता है। दीवारों से भी पानी रिसने से कमरे में काम करना बेहद मुश्किल है। कर्इ लोग जख्मी हो चुके हैं। बावजूद इसके ये लोग जान हथेली पर रखकर काम कर रहे हैं और सुरक्षा के लिए रोजाना हेलमेट पहनते हैं।

    यहां आने वाले लोग भी अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनकर आते हैं। अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। यहां काम करने वाले कर्मियों को उम्मीद है कि इस परेशानी से उन्हें जल्द ही निजाद मिलेगी।

    अनिलः दोस्तो, अब आपको बताते ओडिशा में पिछले दिनों क्या हुआ। ओडिशा के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद बाढ़ की विकट स्थिति बनी है। रायगढ़ जिले के कल्याणसिंह पुर ब्लाक में कल्याणी नदी उफान पर है।

    कल्याणी नदी पर पुरुनाभट व कल्याणसिंहपुर को जोडऩे वाला पुल डूब गया है। कल्याणसिंहपुर की गर्भवती सुमित्रा वेदिका को प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल ले जाना था। गांव के पांच युवकों ने उसे बांस और पटरे की नाव के सहारे अस्पताल पहुंचाया।

    गर्भवती सुमित्रा वेदिका का पहले तो घर पर ही प्रसव कराने का प्रयास हुआ। सरकार की ओर से अस्पताल पर नियुक्त आशा बहू बुलाई गई। उसने कहा कि अस्पताल ले जाना होगा। रास्ते में कोई दिक्कत न आए, इसलिए गांव के लोग नाव पर आशा बहू को भी ले गए।

    नीलमः अब समय हो गया है तकनीक संबंधी समाचार का।

    जियो के फोन और नए प्लान भले ही आम लोगों के लिए शानदार हैं लेकिन दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के लिए यह बड़ा नुकसान का सौदा बनता जा रहा है। टेलीकॉम एक्सपर्ट्स का मानना है कि जियो की ओर से सिर्फ 1500 रुपए में स्मार्टफोन जैसा फीचर फोन लॉन्च करने से आने वाले समय में दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की माली स्थिति और बिगड़ेगी। इससे बचने के लिए कंपनियों को नए आकर्षक प्लान और रणनीति बनानी होगी।

    रिलायंस जियो के 40वीं एजीएम के 20 मिनट बाद ही टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में 6 फीसदी तक की गिरावट आ गई। बाद में इसमें सुधार हुआ लेकिन बाजार बंद होने के बाद भी रहा। डाटा खपत में दुनिया में अमरीका व चीन को पछाड़ दुनिया में नंबर वन बने। मोबाइल बाजार में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर।

    अनिलः मुकेश अंबानी ने कहा कि देश में 78 करोड़ फोन में से 50 करोड़ फीचर फोन है जिनका इस्तेमाल इंटरनेट यानी डेटा इस्तेमाल के लिए नहीं किया जा सकता है। रिलायंस जियो का नया फोन इन 50 करोड़ फीचर फोन इस्तेमाल करने वालों को सस्ता उपकरण उपलब्ध कराएगा। यानी, जियो का अगला टारगेट 50 करोड़ वो उपभोक्ता हैं तो अभी तक फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। सीएजी ने कहा है कि एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया कंपनियों ने 2010 से 2014 के बीच रेवेन्यू 61,064 करोड़ कम दिखाया है।

    एजीएम में दावा किया गया कि जियो दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप है और इसने वाट्सएप -फेसबुक को भी पीछे छोड़ दिया है। टेलीकॉम इंडस्ट्री पर बढ़ेगा बोझ एक्सपर्ट के मुताबिक जियो के ऑफर से इंडस्ट्री पर 15-20 हजार करोड़ का बोझ पड़ेगा और आगे चलकर ये और बढ़ेगा। एयरटेल को हर तिमाही 550 करोड़ का नुकसान जियो आने के बाद से एयरटेल को हर तिमाही में करीब 550 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। अब जब जियो फोन आ रहा है तो यह और बढ़ सकता है।

    नीलमः वहीं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले दिनों 20 रुपए के नए नोट जारी करने का एलान किया है। आरबीआई महात्मा गांधी श्रृंखला 2005 में 20 रुपये का नया नोट जारी करेगा। इस नोट का डिजाइन फिलहाल चलन में 20 के नोट जैसा ही होगा। आरबीआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक नए नोटों में नंबर पैनल पर दोनों जगह इनसेट लेटर 'S' लिखा होगा। इस नोट में आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।

    बैंक की ओर से कहा गया है कि इन बैंक नोटों की डिजाइन पहले जारी किए गए बैंक नोटों की तरह हर प्रकार से समान होंगे। नोट के पिछले हिस्से में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    गौरतलब है कि इससे पहले सरकार की ओर से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद आरबीआई की ओर से 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए थे। नोटबंदी के बाद 9 नवंबर 2016 से ही 500 और 1000 रुपये के नोट अमान्य कर दिए गए थे।

    अनिलः दोस्तो, अब बात करते हैं सैर सपाटे के बारे में...

    आजकल लोग इससे राहत पाने और मौज-मस्ती के लिए कहीं न कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं। आप चाहे तो केरल, श्रीलंका जा सकते हैं जहां आप समुद्र किनारे सैर-सपाटा कर सकते हैं या तेज धूप से राहत पाने के लिए इसकी लहरों के साथ अठखेलियां कर सकते हैं। जानिए उन जगहों के बारे में जहां आप छुट्टियों का लुत्फ उठा सकते हैं।

    कोवलम बीच

    यह बीच (समुद्र तट) उथले पानी और कम ऊंची लहरें उठने के लिए जाने जाता है, जो आपके बच्चों के घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है, जहां वे समुद्र के किनारे चलती हवाओं के बीच पानी में मौज-मस्ती कर सकते हैं।

    पुरी, ओडिशा

    ओडिशा के समुद्र तट भारत के सुंदर और साफ समुद्र तटों में से एक हैं, जहां बड़े पैमाने पर लुप्तप्राय प्रजाति के ओलिव रिडले कछुए देखे जा सकते हैं। जगन्नाथपुरी मंदिर और सुंदर समुद्र तट ये दो चीजें ओडिशा को लोकप्रिय बनाते है। चांदीपुर और गोपालपुर ओडिशा के लोकप्रिय समुद्रतटों में से एक हैं।

    नीलमः दुबई का पाम बीच, बुर्ज खलीफा, बुर्ज अलअरब और कृत्रिम द्वीपसमूह 'द वर्ल्ड' दुबई के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से हैं। आप चाहे तो चार रात और पांच दिन की यात्रा को बुक करा कर इस खूबसूरत जगह की सैर कर सकते हैं। सुबह में शहर के खूबसूरत जगहों की सैर, दोपहर में रेगिस्तान में सफारी और रात को बेहतरीन डिनर का आप लुत्फ उठा सकते हैं।

    वहीं थाईलैंड में हर साल करीब तीन करोड़ पर्यटक आते हैं। भारतीय पर्यटकों का भी यह पसंदीदा पर्यटन स्थल बनता जा रहा है। यह बेहद खूबसूरत देश हैं। यहां शाही महल है और कई मनमोहक दृश्य देखने को मिल जाते हैं। कई प्रकार के व्यंजनों का भी आप यहां लुत्फ ले सकते हैं। इस देश का फुकेत प्रांत खूबसूरत जगहों में से एक हैं, जहां आप समुद्र किनारे जी भर के मौज-मस्ती कर सकते हैं।

    अनिलः अब समय हो गया स्पोर्ट्स सैगमेंट का। इंग्लैंड क्रिकेट टीम से जबरन बाहर किए गए पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा है कि वह अपने जन्म स्थान दक्षिण अफ्रीका की टीम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से वापसी करना चाहते हैं।

    37 वर्षीय पीटरसन अगले वर्ष 2019 में जाकर दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेलने के लिए योग्य हो पाएंगे। उन्हें वर्ष 2013-14 में ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज में मिली हार के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था।

    ओवल में सरे को एसेक्स के खिलाफ अपने अर्धशतक से 10 रन की रोमांचक जीत दिलाने वाले पीटरसन ने इस बाबत कहा कि आप अगले दो वर्ष की बात कर रहे हैं, कौन जानता है। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि मैं कहां हूं। उन्होंने कहा कि मैं अगले दो वर्षाें में दक्षिण अफ्रीका में बहुत अधिक क्रिकेट खेलने वाला हूं, तो देखते हैं कि आगे क्या होता है। मुझे बल्लेबाजी पसंद है और जब तक मुझे यह पसंद है मैं बल्लेबाजी करता रहूंगा।

    हालांकि मैं जानता हूं कि अब मेरी उम्र हो चुकी है और हाल में ही मैंने अपनी मांसपेशियों में चोट लगा ली। मैं फीङ्क्षल्डग भी नहीं कर पाता हूं। पीटरसन ने कहा कि मैं फिलहाल नहीं जानता कि अगले दो वर्षाें में मैं कहां हूं। लेकिन यदि मुझे बल्लेबाजी में मजा आता रहेगा तो मैं इसे जारी रखूंगा।

    पीटरसन ने बुधवार को हुए इस मैच में अपनी टीम सरे के लिये 35 गेंदों में चार छक्के लगाकर 52 रन बनाए थे। वह दो वर्षाें में पहली बार इंग्लिश घरेलू मैच खेल रहे हैं।

    आज के प्रोग्राम में जानकारी देने का सिलसिला यहीं संपन्न होता है। अब वक्त हो गया है, श्रोताओं की टिप्पणी का।

    नीलम.........श्रोताओं की टिप्पणी

    ....

    श्रोताओं की टिप्पणी के बाद बारी है जोक्स यानी हंसगुल्लों की।

    पहला जोक... Santa dukandaar se:

    Printer ka paper dena.

    Dukandaar: A4 ??

    Santa: A for Apple. Tu jaldi de paper.

    ..

    दूसरा जोक...अपनी देशभक्ती दिखाने के लिए चौराहे पर चाईनीज मोमोज ,चौमीन बेच रहे किसी ठेले वाले को मत कूट देना -: वो नेपाली है

    तीसरा और अंतिम जोक

    दुकानदार : मैंने आपको दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी, अब तो एक भी बाकी नहीं है।

    महिला : वो सामने वाले डिब्बे में क्या है?

    दुकानदार :

    बहन, रहम कर थोड़ा,

    उसमें मेरा LUNCH है...

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040