Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2017-08-06
    2017-08-06 19:59:30 cri

    अखिल- हैलो दोस्तों। नमस्कार। नीहाओ। आपका स्वागत है, हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की। इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनीज गानों का भी।

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    सपना- मित्रों अब आप सुनिए"फूल-सी महिला"नाम का गीत।

    "फूल-सी महिला"नामक गीत हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की गायिका अनीता मई के सबसे प्रमुख गीतों में से एक है। यह एक ताइवान शैली का प्रणय गीत और अनीता की गहरी और कामुक सेक्सी आवाज़ के काफी अनुकूल है। अनीता मई अपनी मधुर व गहरी आवाज और छविमय एवं विविध स्टाइल के लिये प्रतिबद्ध है। ग्वांगदोंग और हांगकांग में वह एक फ़ैशन आइकन थी। इसके अलावा अनीता मई हांगकांग संगीत के सर्वोच्च सम्मान सुनहरा सुई पुरस्कार और चीनी सुनहरा रिकॉर्ड पुरस्कार के कलात्मक उपलब्धि पुरस्कार का सबसे कम उम्र की विजेता रही थी। अब तक चीनी महिला गायिकाओं में अनीता मई द्वारा आयोजित विश्व संगीत कार्यक्रमों की संख्या सबसे अधिक है।"फूल-सी महिला"नामक गीत फूल के रूप में कली निकलने से कुम्हलाने तक एक महिला के जीवन का वर्णन करता है। इस गीत के अनुसार अनीता मई का जीवन भी व्यापक हुआ है।

    गीत के बोल कुछ इस प्रकार हैं:

    मेरे दिल में एक फूल है।

    दिन पर दिन यह फूल कली के रूप में चुप रहता है।

    मैं आग्रहपूर्ण और चिंतित प्रतीक्षा में हूँ।

    आशा है कि एक तैयार दिल के कारण मेरे सपनों को रंग-बिरंगा बनाया जा सकेगा।

    फूल-सी महिला संसार में अस्तित्व का संघर्ष करती है।

    अकेली फूल-सी महिला चुपचाप इंतज़ार करती है।

    वह तत्पर है कि भविष्य में कोई सौम्य आदमी उसके पास पहुंचेगा और उसके अकेला दिल को शांति पैदा करेगा।

    मैं एक फूल-सी महिला हूँ।

    टहनियों पर कली फटने की तरह महिला एक सुंदर युवती बन गयी।

    लेकिन यह आदमी कहां है, जो फूल-सी महिला के अनुरेखण के लिए स्वयं को समर्पित करेगा ?

    जल्द ही यह फूल मुरझा जाएगा।

    जब आप इस फूल का पौधा तोड़ सकें, तो आपको ऐसा काम जल्दी से करना चाहिये।

    एक अच्छा सपना हमेशा ही जल्दी जागने की तरह एक महिला का सौंदर्य थोड़े-से समय बनाए रख सकता है।

    ("फूल-सी महिला"नाम के गीत का मज़ा)

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों। आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विश्व संवेदनशील कहानी

    सपना- चिली की कहानी"लूसेरो"का दूसरा भाग, लेखक हैं ऑस्कर कास्त्रो ज़ेड

    ("लूसेरो"शीर्षक चिली की कहानी)

    अखिल- तो दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए, अभी हम आपको ले चलते हैं हमारी अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, अजीबोगरीब बातों के इस सेगमेंट में मैं आपको बताता हूं कि अब ऐसा खास मैट्रो स्टेशन बना रहा चीन, हैरान रह जाएगी दुनिया !

    दोस्तों, पर्यावरण बचाने के लिए चीन पहाड़ों में खास मैट्रो स्टेशन बना रहा है। ये मैट्रो स्टेशन जमीन से 94 मीटर यानी 308 फुट नीचे होगा। भूतल से यह गहराई करीब 31 मंजिली ईमारत की ऊंचाई के बराबर होगी। यह चीन का सबसे गहराई में स्थित मेट्रो स्टेशन होगा। इससे पूर्व छह साल पहले तैयार हुआ होंगतुडी मेट्रो स्टेशन सबसे गहराई में कार्यरत स्टेशन था, जो जमीन से 60 मीटर नीचे है। अब इसे और नीचे ले जाया जा रहा है।

    एक नई रेल लाईन के लिए 94 मीटर नीचे स्टेशन तैयार किया जा रहा है। इस स्टेशन का काम इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।जिस इलाके में स्टेशन बन रहा है वह पर्वतीय इलाका है। वहां पर बनी इमारतों को नुकसान न पहुंचे और पर्यावरण को भी नुकसान न हो, इसलिए वहां पर रेल लाइन और स्टेशन को जमीन के इतना नीचे बनाया जा रहा है।

    एलीवेटर से इसके प्लेटफार्म पर आने में 3 मिनट लगेंगे जबकि पैदल चलने वालों को 354 सीढ़ियों से होकर जाना या आना होगा। 60 मीटर की गहराई वाले स्टेशन पर फिलहाल 32 एलीवेटर काम कर रहे हैं, नए स्टेशन के लिए उनकी संख्या को बढ़ाकर 91 किया जा रहा है। हाल के वर्षों में पूरे छोंगछिंग इलाके में मेट्रो का काम तेज हुआ है क्योंकि सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ने से वहां पर अक्सर जाम लगा रहता है।

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस क्रम में मैं आपको बताती हूं कि बकरी ने दिया अजीबोगरीब बच्चे को जन्म, देखकर सब रह गए दंग

    दोस्तों, अर्जेंटीना के सैन लुईस प्रांत में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, ग्लेडिस ओवीडियो नामक महिला के यहां एक बकरी ने अजीबोगरीब बच्चे को जन्म दिया है। इस बच्चे को देखने के बाद हर कोई दंग है।

    एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, हाल ही में ग्लेडिस के फार्म में एक बकरी ने बच्चे को जन्म दिया। ग्लेडिस ने बताया कि बच्चे का बॉडी नॉर्मल है। लेकिन, उसकी आंखें और सिर काफी अजीबोगरीब है। इस बच्चे को देखकर हर कोई दंग है। वहीं, ग्लेडिस की बेटी ने उसकी फोटो जैसे ही सोशल साइट पर अपलोड की, देखते ही देखते वायरल हो गई। वहीं, कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए बताया कि यहां के एक फार्म में एक अजीबोगरीब जीव का बच्चा दिखा है और जांच करने की बात कही। आलम ये है कि पूरे इलाके और अर्जेंटीना में बकरी का यह बच्चा आकर्षण का केन्द्र बन चुका है।

    अखिल- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस क्रम को जारी रखते हुए बताता हूं कि यहां लोग पक्षियों की तरह घोंसले बनाकर रहते हैं!

    दोस्तों, हर इंसान का एक सपना होता है कि उसका खुद का एक घर हो, जहां वह अपने परिवार के साथ रह सके. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह घर छोटा हो या बड़ा. वैसे तो आपने कई तरह के घर देखें होंगे, लेकिन आज जिन घरों की बात हम करने जा रहे हैं वह खुद में ही एक विचित्र घर है, जहां लोग मजे से रहते हैं.

    वैसे तो दुनियाभर में ऐसे कई गांव हैं, जिनमें से कुछ अपनी खूबसूरती के कारण जाने जाते हैं तो कुछ अजीबोगरीब परंपराओं के लिए मशहूर है. आज हम आपको ईरान के कंदोवन गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां लोग पक्षियों की तरह घोंसले बनाकर रहते हैं. आपको यह सुनकर थोड़ी हैरानी जरूर हो रही होगी, लेकिन यह बात बिलकुल सच है. यहां लोग पक्षी के घोंसलों की तरह अपने घरों को बनाते हैं. लेकिन ऐसा क्यों है... तो आइए जानते हैं इसके पीछे का रहस्य.

    यह घर देखने में चाहे अजीब लगे, लेकिन रहने में काफी आरामदायक है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह गांव 700 साल पुराना है. यहां रहने वाले लोगों को न हीटर की जरूरत पड़ती है और न ही एसी की. दरअसल, गर्मी के मौसम में ये घर ठंडे रहते हैं और सर्दी में गर्म. आप सोच रहे होंगे कि इन घरों का निर्माण कैसे और क्यों हुआ?

    यहां रह रहे लोगों के अनुसार ईरानियों ने यह गांव मंगोलों के हमलों से बचने के लिए बनाए थे. कंदोवन के प्रारंभिक निवासी यहां हमलावर मंगोलों से बचने के लिए आए थे. वे छिपने के लिए ज्वालामुखी चट्टानों में ठिकाना खोदा करते थे और वहीं उनका स्थायी घर बन जाता था. दुनियाभर में यह गांव अपने अनोखे घरों के लिए जाना जाता है.

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों का यह सेगमेंट यहीं समाप्त होता है, चलिए... अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना...उसके बाद हम आपको ले चलेंगे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ

    (Hindi Song)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल पाराशर।

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....

    (Music)

    सपना- चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म जब हैरी मेट सेजल

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' रिलीज हुई है। इस फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली हैं। इस फिल्म में अनुष्का और शाहरुख की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली है। इस फिल्म में शाहरुख खान, हैरी उर्फ हरिंदर सिंह मेहरा की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक टूरिस्ट गाइड हैं। वहीं अनुष्का शर्मा सैजल की भूमिका निभा रही है, जो फिल्म में टूरिस्ट हैं। बता दें कि 'जब हैरी मेट सेजल' की शूटिंग बुडापेस्‍ट, प्राग और भारत में हुई है। आइए... आपको इस फिल्म का प्रोमो सुनवाते हैं

    (Trailor- Jab Harry Met Sejal)

    सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म'जब हैरी मेट सेजल'का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    (Music)

    1. पत्नी पायलट थी और पति कंट्रोल टॉवर इंस्ट्रक्टर।

    पायलट पत्नी : हेलो,कंट्रोल टावर। यह फ्लाइट 367 है। यहां कुछ प्रॉब्लम है।

    कंट्रोल टावर पर पति : आपकी आवाज़ ठीक नहीं आ रही है . can you repeat क्या प्रॉब्लम है? बोलिये।

    पत्नी : कुछ नहीं जाने दो, तुम्हे मेरी आवाज आती कब है ?

    पति : प्लीज। प्रॉब्लम बतायें।

    पत्नी : नहीं, अब तो रहने ही दो

    पति : प्लीज बताइये।

    पत्नी : कुछ नहीं, मैं ठीक हूँ। तुम रहने दो।

    पति : अरे बोलिये क्या प्रॉब्लम है?

    पत्नी : तुम्हें मेरे प्रॉब्लम से क्या मतलब

    पति : अरे, उसमें 200 पैसेंजर भी है उसमें।

    ( अभी मामला खत्म नहीं हुआ )

    पत्नी : हाँ! मेरी तो कोई परवाह है नही। उन 200 की परवाह है बस। मुझे नहीं करनी बात..

    2. जज - तुम्हे तलाक़ क्यों चाहिए ?

    याचिका कर्ता -- जज साहब, मेरी wife मुझ से लहसन छिलवाती है,

    प्याज़ कटवाती है, बर्तन मँजवाती है

    जज -- इसमें दिक्कत क्या है ? लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छीले जायेगें ! प्याज को

    काटने से पहले फ्रिज में रखा दिया करो, काटने के समय आँखें नहीं जलेगी ! बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ़ हो जायेगें ! कपडे सर्फ में डालने से आधा घंटा पहले सादे पानी में भिगो दो दाग आसानी से निकल जायेगें और हाथों को भी तकलीफ नहीं होगी !

    याचिका कर्ता -- समझ गया हज़ूर !

    जज -- क्या समझे ? ..

    याचिका कर्ता -- यही की, आपकी हालत मुझसे भी खराब है !

    3. संता (नौकर से) – ज़रा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं ?

    नौकर – बाहर तो अँधेरा है !

    संता – अरे तो टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर !

    अखिल- चलिए, अभी सुनिए ये एक मजेदार ओडियो जोक

    (Audio Joke)

    अखिल- दोस्तों, अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040