Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2017-07-30
    2017-07-30 19:12:48 cri

    अखिल- हैलो दोस्तों। नमस्कार। नीहाओ। आपका स्वागत है, हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की। इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनीज गानों का भी।

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    सपना- अब आप सुनने जा रहे हैं चीनी गायक चांग च्ये द्वारा गाया《आकाश》नाम का गीत। यह गीत एक प्रेम गीत है, देश में कई पीढ़ी के गायक गायिकाओं ने इस गीत को गाया है। अलग-अलग गायक की आवाज़ में इस गीत के माध्यम से श्रोताओं को अलग-अलग अनुभव हुए हैं। लम्बे समय से यह गीत लोकप्रिय रहा है। इसे सुनकर श्रोताओं के मन में युवावस्था में प्रेम, प्यार और सुख दुख जैसी भावनाओं की गहरी याद आती है। गीत के बोल कुछ इस प्रकार हैं:

    मेरे आकाश में है आंसू भरे हुए

    स्लेटी रंग है हमेशा उसका

    दुनिया की दूसरी ओर हूँ मैं जा रहा

    अकेलापन साथ-साथ हमेशा

    तुम्हारी याद में हूँ आकाश में मैं दुखी

    तुम्हारे आकाश में है बादल बहता रहा

    इसमें है क्या ठंडी चंद्रिमा होती

    दुनिया की दूसरी ओर हूँ मैं जा रहा

    अकेलापन है दिन और रात

    तुम्हारी याद है आकाश में छिपी

    (Chinese Song)

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों। आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विश्व संवेदनशील कहानी

    सपना- चिली की कहानी"लूसेरो"का पहला भाग, लेखक हैं ऑस्कर कास्त्रो ज़ेड

    ("लूसेरो"शीर्षक चिली की कहानी)

    अखिल- तो दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए, अभी हम आपको ले चलते हैं हमारी अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, अजीबोगरीब बातों के इस सेगमेंट में मैं आपको बताता हूं कि 256 साल के शख्स ने खोला लंबी उम्र का रहस्य, जानकर रह जाएंगे दंग !

    दोस्तों, आमतौर पर मानना है कि इंसान 100 से 150 वर्ष तक जिंदा रह सकता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जान आप हैरान रह जाएंगे। यह शख्स 256 वर्ष तक जिंदा रहा। जी हां, साल 1933 में न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित एक चीनी इतिहासकार वु चंग जी के एक शोध के अनुसार चीन के ली चिंग यून ने 6 मई 1933 को अपनी मृत्यु के समय तक 256 वर्ष का जीवन व्यतीत किया था।

    लि चिंग यून का जन्म चीन के शेजिया शहर में 1736 में हुआ था। अपने जीवनचक्र में उन्होंने 200 से अधिक संतानों को जन्म दिया था और उनकी 23 पत्नियां थीं। वह एक प्राकृतिक चिकित्सक थे और मार्शल आर्ट के ज्ञाता थे। यून ने अपने साक्षात्कार के दौरान इतिहासकार वु चंग को एक बहुत पुराना दस्तावेज दिया था, जिसमें 1827 में चीन की राजशाही सरकार के द्वारा ली चिंग यून को 150वें जन्मदिवस पर बधाई दी गई थी। अगर इस दस्तावेज को सही माने तो वु चंग के अनुसार उसका जन्म 1677 में हुआ था।

    कहा जाता है कि लि चिंग यून ने 10 साल की उम्र में औषधि-विज्ञान में व्यवसाय की शुरूआत की, जहां उन्होंने पर्वत श्रृंखलाओं में जड़ी-बूटियों को इकट्ठा किया और उन जड़ी-बूटियों में दीर्घायु होने की क्षमता का पता चला। करीब 40 सालों तक वह जड़ी-बूटियों जैसे कि लिंग्ज़ी, गोजी बेरी, जंगली जींसेंग, वू और गोडू कोला और चावल से बने शराब को भोजन के रूप में लेना शुरु किया। 1749 में, 71 वर्ष की आयु में, वह मार्शल आर्ट के शिक्षक के रूप में चीनी सेना में शामिल हो गए।

    अपने प्रांत में आम तौर पर स्वीकार किए गए कहानियों के मुताबिक ली बचपन में हीं पढ़ने और लिखने में सक्षम हो गए थे और अपने दसवें जन्मदिन तक जड़ी-बूटियों को इकट्ठा करने के लिए कांसु, शांसी, तिब्बत, अन्नाम, सियाम और मांचुरिया की यात्रा कर चुके थे। लि चिंग यून ने पहले सौ वर्षों तक इस व्यवसाय को जारी रखा फिर उन्होंने दूसरों द्वारा इकट्ठा किए जड़ी-बूटियों को बेचने का काम शुरु कर दिया।

    जब ली से उनकी लंबी आयु के रहस्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, शांत रहो, कछुए की तरह बैठो, कबूतर की तरह चलो और एक कुत्ते की तरह नींद लो। ली ने यह सलाह एक सिपहसालार वू पेई-फू को दी थी जो ली की लंबी आयु का रहस्य जानने के लिए उन्हें अपने घर ले गया था। ली का मानना था कि साँस लेने की तकनीक और शांत चित्त अविश्वसनीय दीर्घायु होने का रहस्य है।

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस क्रम में मैं आपको बताती हूं कि रूला देगा आपको इन भार्इ-बहन का प्यार, सोशल मीडिया पर वायरल हुर्इ तस्वीरें

    दोस्तों, भाई-बहन का रिश्ता इस दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है। ऐसे ही इस रिश्ते को बयां करती तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे खूब सराहा जा रहा है।जानकारी के अनुसार चीन में रहने वाले 7 साल के झाओ वेनान और उसकी बहन को कुछ साल पहले माता-पिता छोड़कर चले गए थे। इसके बाद यह दोनों भार्इ-बहन एक दूसरे का सहारा बने हुए हैं। बहन को किडनी की बीमारी है, जिसके चलते एक दिन उसे तेज दर्द हुआ तो झाओ उसे अस्पताल लेकर पहुंचा।

    इस दौरान बहन दर्द से तड़पकर रो रही थी और उसका छोटा भार्इ उसे चुप कराते हुए नजर आ रहा था। वहां मौजूद लोगों ने भार्इ बहन के इस प्यार को अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इन तस्वीरों को लोगों की तरफ से खूब शेयर किया जा रहा है। साथ ही कर्इ लोग इस बच्ची के इलाज के लिए आगे आ रहे है।

    अखिल- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस क्रम को जारी रखते हुए बताता हूं कि अब चीन के शॉपिंग मॉल में बोरियत से बचेंगे पति, वो कैसे, आइए बताता हूं....

    दोस्तों, चीन के शंघाई शहर में एक चीनी शॉपिंग मॉल ने हसबैंड स्टोरेज पॉड्स शुरू किया है ताकि जब बीवियां शॉपिंग कर रहीं हों तो पतियों को बोरियत से बचाया जा सके। शंघाई के ग्लोबल हार्बर शॉपिंग सेंटर में पारदर्शी सेल्फ-सर्विस पॉड्स शुरू किया गया है। इसमें एक टीवी स्क्रीन, एक लेदर मसाज चेयर और गेम्स हैं।

    व्यक्ति यहां बैठकर 90 के दशक के गेम्स खेल सकते हैं। पॉड्स के ऑपरेटर जोऊ ने बताया कि आम तौर पुरुष उस समय बोरियत महसूस करते हैं, जब उनकी महिला साथी मॉल में शॉपिंग कर रही होती हैं। इसलिए पुरुषों के आराम के लिए यह पॉड्स बनाया गया है। यहां पुरुष गेम्स खेल सकते हैं और अपना मोबाइल फोन भी चार्ज कर सकते हैं। आधा घंटे के इस पॉड्स का शुल्क करीब 200 रुपए है। एक घंटे के लिए करीब 250 रुपए है। यह पॉड्स पुरुषों को खूब भा रहा है। साथ ही उनकी महिला साथी भी खुश हैं क्योंकि वे और निश्चिंत होकर शॉपिंग कर सकती हैं।

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों का यह सेगमेंट यहीं समाप्त होता है, चलिए... अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना...उसके बाद हम आपको ले चलेंगे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ

    (Hindi Song)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल पाराशर।

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....

    (Music)

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है सुराही का जिन्न!

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, एक गरीब मछुआरा बहुत परिश्रम कर के अपनी रोज़ी रोटी कमाता था। वह एक दिन में केवल चार बार समुद्र में जाल डाल कर मछ्ली पकड़ने के नियम पर चलता था। अपने उस नियम के कारण उसे कई बार घर पर खाली हाथ लौट आना पड़ता था। मछुवारे की पत्नी भी अपने पति के इस नियम से परेशान थी।

    रोज़ की तरह एक दिन मछुआरा अपना जाल ले कर समुद्र पर जा पहुंचा। उसने अपने नियमानुसार पहली बार जाल समुद्र में फेंका और थोड़ी देर बाद उसे पानी से ऊपर खींचा। उसने देखा की जाल में कंकड़ पत्थर और भुरभुरी हड्डियाँ फसी हुई थीं। मछुआरे नें फिर प्रयास किया इस बार उसे कचरे से भरा हुआ एक ज़ंग खाया बक्सा मिला जिसकी कीमत कुछ भी नहीं थी। तीसरी बार मछुआरे नें जब समुद्र में अपना जाल डाला तब उसे फिर से नाकामी हाथ लगी। अब मछुआरे की हिम्मत जवाब दे चुकी थी। वह आसमान की और निराशा भरी निगाहों से देखने लगा और अपनी बुरी किस्मत को कोसने लगा।

    कुछ देर बात खुद को हिम्मत देते हुए उसने चौथी और आखरी बार अपना जाल समुद्र में फेंका। इस बार जब उसने अपना जाल समुद्र से ऊपर खींचा तो उसने देखा की उसके जाल में कोई मछ्ली तो नहीं फसी पर एक बड़ी-सी पीतल की प्राचीन सुराही फंसी थी। उसने जल्दी से उस सुराही को अपने थैले में भर लिया और अपना जाल समेट कर घर चला गया।

    खाली हाथ लौटने पर हेमशा की तरह उसे थोड़ी देर अपनी पत्नी की जली-कटी बातें सुननी पड़ी। उसके बाद वह चुपचाप अपने कमरे में चला गया और सुराही को देखने लगा। उत्सुकता वश जैसे ही उसने उस सुराही का ढक्कन खोला तो उसमें से धुंवा बाहर आने लगा और पल भर में एक विशालकाय जिन्न उसके सामने आ खड़ा हुआ। सुराही से बाहर निकलते ही जिन्न बोला- "स्वामी, मैं आपका सेवक हूँ। आप जो कहेंगे मैं करूँगा लेकिन याद रखिये मैं कभी खाली नहीं बैठ सकता। यदि आप मुझे कोई काम नहीं बता पाए तो मैं फ़ौरन आपका वध कर दूंगा और हमेशा-हमेशा के लिए आज़ाद हो जाऊँगा।"

    मछुवारा बोला, "जाओ मेरे परिवार के लिए श्रेष्ठ भोजन की व्यवस्था करो!" और पलक झपकते ही मायावी जिन्न उसके समक्ष स्वादिष्ट भोजन का ढेर लगा देता है। मछुवारा घबरा जाता है कि इतनी जिन्न ने इतनी जल्दी ये काम कैसे कर दिया? इस बार वह उसे बड़ा काम देता है, "जाओ मेरे रहने के लिए एक आलिशान महल तैयार करो!" अभी मछुवारा ठीक से अपना आदेश देता भी नहीं है कि जिन्न वहां एक आलिशान महल खड़ा कर देता है। मछुवारा अब और भी घबरा जाता है उसे समझ ही नहीं आता कि जिन्न को ऐसा कौन सा काम दे जिसमे वो उलझा रहे। उधर जिन्न मछुवारे के सर पर खड़ा चीखता है, "बताओ अब क्या करना है?"

    तभी मछुवारे को एक तरकीब सूझती है वह मुस्कुराते हुए कहता है, "जाओ महल के बीचोंबीच एक लम्बा-मोटा बांस गाड़ दो।" जिन्न बोलता है- "हो गया, स्वामी" बहुत अच्छे अब जाओ उस बांस पे बार-बार चढ़ो-उतरो और जब तक मैं दोबारा नहीं बुलाता तब तक मत आना! जिन्न मुंह लटकाया चला गया और मछुवारा अपने परिवार के साथ आराम से उस महल में रहने लगा।

    दोस्तों, इस कहानी से सीख मिलती है कि बुद्धि का इस्तेमाल करने से बड़ी से बड़ी समस्या को सुलझाया जा सकता है।

    सपना- तो दोस्तों, ये थी अखिल जी द्वारा प्रस्तुत प्रेरक कहानी जिसका शीर्षक था सुराही का जिन्न। चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म मुबारकां

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार को अनिल कपुर और अर्जुन कपुर की फिल्म मुबारकां रिलिज हुई है। इस फिल्म में अर्जुन चरण और करण के डबल रोल में नज़र आएंगे। जहां करण लंदन से है, वहीं चरण पंजाब के चंडीगढ़ से है। फिल्म में कॉमेडी तब शुरु होती है जब करण और चरण की फैमिली उनके लिए दुल्हन को ढूंढने निकलती है। इस फिल्म में अनिल कपूर सरदार वाले लुक में दिखाई दें रहे हैं। इस फिल्म में अनिल और अर्जुन कपूर के साथ इलियाना डिक्रूज, अथिया शेट्टी और नेहा शर्मा भी अहम भूमिका में दिखाई दे रही हैं। आइए... हम आपको सुनवाते हैं 'मुबारकां' फिल्म का प्रोमो...

    (Trailor- Mubarkan)

    सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म'मुबारकां'का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    (Music)

    सपना- आपको बताना चाहेंगे आज जो जोक्स प्रस्तुत किये जाने वाले हैं, उन्हें भेजा है केसिंगा, ओडिशा से भाई सुरेश अग्रवाल जी ने। हम भाई सुरेश अग्रवाल जी का धन्यवाद करते हैं।

    अखिल-

    1. पति-पत्नि में झगड़ा हो रहा था। पत्नि: मैं पूरा घर संभालती हूँ.. किचन संभालती हूँ.. बच्चों को संभालती हूँ.. तुम क्या करते हो ?

    पति: मैं खुद को संभालता हूँ.... तुम्हारी नशीली आँखें देखकर..

    बीवी: आप भी ना ....चलो बताओ, आज क्या बनाऊँ आपकी पसंद का ?

    2. पत्नी : देखो ना, हमारे पड़ोसी ने 50 inch का LED TV ख़रीदा हैं...आप भी खरीद कर लाइये ना..??

    पति : अरे डार्लिंग.. जिसके पास तुम्हारे जैसी खूबसूरत बीवी हो.. वो क्यूँ फ़ालतू का वक़्त TV देखने में Waste करेगा.?

    पत्नी : ओह.. आप भी ना.. अभी आपके लिए पकोड़े बनाकर लाती हूँ.?

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040