Web  hindi.cri.cn
    आपका पत्र मिला 2017-07-26
    2017-07-26 12:59:57 cri

    अनिलः आपका पत्र मिला प्रोग्राम सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल पांडेय का नमस्कार।

    ललिताः सभी श्रोताओं को ललिता का भी प्यार भरा नमस्कार।

    अनिलः दोस्तो, आज के प्रोग्राम में भी हम हमेशा की तरह श्रोताओं के ई-मेल और पत्र पढ़ेंगे। इसके साथ ही व्हट्सएप के जरिए हम तक जानकारी पहुंचाने वाले श्रोताओं के पत्र भी शामिल किए जाएंगे। तो लीजिए प्रोग्राम का आगाज करते हैं। पहला पत्र हमें आया है भिंड मध्य प्रदेश से अनामदर्शी मसीह का। लिखते हैं कि कार्यक्रम अतुल्य चीन में सछ्वान प्रान्त में अमे पहाड़ पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा और इन प्राकृतिक सुन्दर स्थानों को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर में शामिल करने की जानकारी हासिल हुई। वहां पर बौद्ध मंदिरों के बारे में बताया गया। बौद्ध धर्म प्रकृति के संरक्षण को महत्व देता है और बौद्ध धर्म संघ पर्यावरण और जीवजगत के लिए काम करते हैं। यह सब सुनकर बेहद अच्छा लगा।

    अगला कार्यक्रम चीन-भारत आवाज में भारतीय व्यापारी विशाल जी से बात हुई और चीनी कंपनी अलीबाबा की अली पे के द्वारा दक्षिण अफ्रीका में सेवा देने के बारे में सुना।

    आपका अंतिम कार्यक्रम आर्थिक जगत भी सुना। इसमें कुछ आर्थिक समाचार सुनने को मिले और चीन-अफ्रीका विकास कोष पर जानकारी सुनी। उपरोक्त सभी कार्यक्रम बेहद अच्छे थे।

    जबकि कार्यक्रम नमस्कार चाइना में चाइनीज सांग के बाद विशेष सेगमेंट चीनी शिक्षा में मौजूद शिक्षा और परीक्षा व्यवस्था पर जानकारी उपयोगी लगी।

    जबकि चीनी कहानी कार्यक्रम में लीला भट्ट द्वारा प्रस्तुत कथाएं अच्छी लगी।

    वहीं विश्व का आइना में चीन में हाई स्पीड रेलवे के सम्बन्ध में जानकारी सुनी। इसके बाद मैंने सुना अपना पसंदीदा आपका पत्र मिला प्रोग्राम। इसमें आपने श्रोता आंनद मोहन बैन, शंकर प्रसाद शम्भू, अनिल द्विवेदी, सुरेश अग्रवाल, सैय्यद अली सईद, अजय कुमार, रविकांत नामदेव सहित मेरा पत्र भी शामिल किया। अबकी बार के कार्यक्रम में आपने अधिक श्रोताओं के पत्रों को शामिल किया। यह अच्छी बात है। कृपया आप अधिक से अधिक श्रोताओं के पत्रों को शामिल करने की कोशिश करें। सैय्यद अली द्वारा लिखी गयी कविता के लिए उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद। आपने फ़िल्मी गीत भी सुनवाया, जो हमें पसंद आया। एक बेहतर कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए अनिल पांडेय जी और ललिता जी को धन्यवाद।

    अनामदर्शी जी, हमें पत्र भेजने के लिए बेहद शुक्रिया और जहां तक पत्रों को शामिल करने की बात है, तो आजकल हमें अधिक से अधिक पत्र शामिल हो रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि आप व्हट्सएप के जरिए दूसरे श्रोताओं को भी इस बारे में जानकारी देंगे, ताकि वे आपका पत्र मिला प्रोग्राम में अधिक से अधिक टिप्पणी हम तक भेज सकें। शुक्रिया।

    ललिताः अब पेश है अगला पत्र, जिसे भेजा है सैदापुर अमेठी, उत्तर प्रदेश से अनिल द्विवेदी ने। लिखते हैं कि विश्व का आईना प्रोग्राम में पता चला कि चीन में तीव्र रेल मार्ग से लोगों को आने जाने में आराम हुआ। इससे लोगों को कम से कम समय कई स्थानों तक पहुंचने में आराम मिलता है।

    आपका पत्र मिला कार्यक्रम में आनंद मोहन, शंकर प्रसाद शम्भू, अनाम दर्शी मसीह, सुरेश अग्रवाल के पत्रों के साथ मेरे पत्रों को कार्यक्रम में शामिल करने लिए हार्दिक धन्यवाद।

    वहीं बाल महिला स्पेशल में चीन और जर्मनी के बीच प्रकाशन उद्योग पर कहानी ड्राइव महासभा के अब तक आयोजित 4 बार के सहयोग सम्मेलन पर विस्तृत रिपोर्ट सुनने को मिली।

    टी-टाइम में पेश तमाम जानकारी अच्छी लगी। श्रोताओं की प्रतिक्रिया सेगमेंट में भाई सुरेश अग्रवाल जी के विभिन्न विषयों पर टिप्पणी सुनने को मिली।

    चीन का तिब्बत कार्यक्रम में चीन के ख ख शिली क्षेत्र के बारे में रिपोर्ट सुनी, जो बेहद पसंद आई। अभी इसी सप्ताह मैंने ख ख शिली के बारे में जानकारी देने की मांग की थी और इस पर इतनी जल्दी जानकारी पूर्ण कार्यक्रम सुनकर बड़ी खुशी मिली।

    दक्षिण एशिया फोकस में भारत में सम्पन्न राष्ट्रपति चुनाव पर चीनी विशेषज्ञ हू मीन जी के साथ वार्ता सुनी, जो अच्छी लगी।

    अनिल द्विवेदी जी, हमें पत्र भेजने के लिए आपका बहुत धन्यवाद।

    अनिलः दोस्तों, लीजिए अब पेश है अगला पत्र, जिसे भेजा है केसिंगा ओड़िशा से मॉनिटर सुरेश अग्रवाल ने। लिखते हैं कि साप्ताहिक "अतुल्य चीन" ग़ौर से सुना, जिसके तहत सछ्वान प्रान्त स्थित चीन के चार सुन्दर पहाड़ों में से एक अमे पहाड़ पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। अमे पहाड़ पर प्राचीनकाल से रहने वाले बन्दरों और मन्दिर प्रबंधन द्वारा उनकी देख-रेख किये जाने का समाचार भी खास लगा। विशेषकर सर्दियों के मौसम में पहाड़ के बर्फ़ से ढक जाने के बाद उन पर ख़ास ध्यान दिये जाने की बात भी अच्छी लगी। अमे पहाड़ पर स्थित एक हज़ार से पन्द्रह सौ साल पुराने बौध्द मन्दिर और वहां रखे तालपत्रों पर पाली लिपि में लिखे गये कमल-सूत्र वाली बात चीन-भारत सांस्कृतिक संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ बनाती है। कार्यक्रम में आगे चीन की मशहूर मोबाइल भुगतान कम्पनी 'अली-पे' के बढ़ते कारोबार और चीन में मोबाइल भुगतान उद्योग की असाधारण प्रगति सम्बन्धी रिपोर्ट भी सूचनाप्रद लगी।

    कार्यक्रम "चीन-भारत आवाज़" के अन्तर्गत कुछ समय पूर्व पेइचिंग में आयोजित चीन-भारत इण्टरनेट मंच में भाग लेने गये दिल्ली के विशाल जी से ली गई भेंटवार्ता सुन कर 'वेव इण्टरनेट' पर महती जानकारी हासिल हुई।

    "आर्थिक जगत" में चीनी भूतत्व पड़ताल ब्यूरो द्वारा समुद्र से गैस-दोहन और नेपाली उप-राष्ट्रपति द्वारा चीन की "एक पट्टी एक मार्ग" परियोजना का मूल्यांकन किये जाने के समाचारों के अलावा विशेष रिपोर्ट में चीनी अपेठा विकास कोष की दसवीं वर्षगाँठ और एक प्रमुख पूंजीनिवेश संस्थान के तौर में उसकी प्रगति रिपोर्ट भी महत्वपूर्ण लगी।

    ललिताः सुरेश जी ने आगे लिखा है कि साप्ताहिक "नमस्कार चाइना" के तहत विशेष सेगमेण्ट में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर बी.आर.दीपक के साथ की गयी बातचीत महत्वपूर्ण लगी, परन्तु बातचीत बिना किसी भूमिका का ज़िक्र किये शुरू कर दी गयी। कार्यक्रम में आगे आज से शुरू किये गये नये स्तम्भ 'चीनी-शिक्षा' के तहत चीन में नौ साल की अनिवार्य शिक्षा, शिक्षा के चार चरण, चीन में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या बीस करोड़, एक लाख से अधिक नर्सरी स्कूल और सरकारी स्कूलों के अलावा निजी स्कूलों की बढ़ती संख्या सहित चीन की शिक्षा प्रणाली के तमाम पहलुओं पर अहम् जानकारी हासिल हुई। चीन की पांच शीर्ष सुर्ख़ियों में चीन का इण्टरनेट बैंकिंग उद्योग विश्व में शिखर पर पहुँचा-उन्नीस हज़ार इण्टरनेट प्लेटफॉर्म; चीन विश्व में दवाओं का सबसे बड़ा उपभोक्ता और निर्यातक देश; चीनी भौतिक वैज्ञानिक ह्वांग तानयेन के कारनामे; नेपाल-चीन के बीच स्थापित होगी नयी फायबर ऑप्टिक संचार प्रणाली और श्रीलंका राष्ट्रीय एयरलाइंस द्वारा चीन में शुरू किया गया नया नम्बर आदि समाचार अहम लगे।

    कार्यक्रम "चीनी कहानी" के अन्तर्गत होस्ट लीला भट्ट द्वारा पेश 'लाओशान पहाड़ का ताओ तपस्वी' और 'झूठ का परिणाम' शीर्षक दोनों नीति-कथाएं रोमांचक और ज्ञानवर्धक लगीं।

    अनिलः सुरेश अग्रवाल जी लिखते हैं कि "बाल-महिला स्पेशल" के तहत गत 31 मई से 1 जून तक पेइचिंग में आयोजित वर्ष 2017 कहानी ड्राइव महासभा सम्बन्धी रिपोर्ट महत्वपूर्ण लगी। पता लगा कि कहानी ड्राइव, प्रकाशन उद्योग में सम्मेलन का एक ब्रांड है, जिसकी स्थापना जर्मनी के फ्रैंकफर्ट पुस्तक मेले में हुई और जिसने वर्ष 2012 में चीन में प्रवेश किया। अब तक इसका आयोजन चार बार सफलतापूर्वक किया जा चुका है।

    यह बात भी बिलकुल सही है कि बाल पुस्तकों का कलात्मक मूल्य बड़ी उम्र के लोगों की किताबों से किसी भी तरह कम नहीं होता। बच्चों के लिये प्रकाशित पुस्तकों की डिज़ाइनिंग, शब्द और कला सबसे अच्छे और प्रभावशाली होने भी ज़रूरी है, तभी बच्चों को आकृष्ट किया जा सकता है।

    कार्यक्रम "टी टाइम" के अन्तर्गत गुजरात के अमरेली के समीप गर्भवती महिला का शेरों के झुण्ड के बीच प्रसव कराये जाने की घटना सिहरन पैदा कर गयी। दाद देनी होगी एम्बूलेंस स्टाफ़ की कि जिन्होंने हिम्मत नहीं हारी और स्थिति का साहस के साथ मुक़ाबला किया। वहीं अमरीका के डिस्कॉनसिन में पुराने ज़माने में ज़मीन में गाड़े गये बीजों का मिलना और उनसे विलुप्त हो चुके कद्दू जैसे एक नये फल की उत्पत्ति का समाचार किसी खोये ख़ज़ाने के मिलने की तरह लगा। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में पचास वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में रहते आये अस्सी वर्षीय बुज़ुर्ग द्वारा अपनी पचहत्तर वर्षीया साथी के साथ गत 24 जून को अपने बेटे-पोतों की उपस्थिति में विधिवत विवाह करने का समाचार सुखद कहा जाएगा। वहीं सेहत की ख़बरों में औषधि नियंत्रण विभाग द्वारा एलोपैथिक दवाओं में निर्माताओं द्वारा बुनियादी तत्व सोडियम न मिलाये जाने का समाचार धोखाधड़ी का मामला लगा। फ़ेसबुक द्वारा अपने यूज़र को नयी प्रौद्यागिकी का एप्प उपलब्ध कराये जाने का समाचार भी उत्साहवर्धक लगा। जबकि लन्दन में आबोहवा ठीक करने ऐसे स्ट्रीट लैम्प लगाया जाना, जो गाड़ियों को चार्ज़ करने में सक्षम होंगे और हांगकांग में शोधकर्ताओं द्वारा गाड़ी चलाते समय चालक को झपकी आने से रोकने वाला एप्प विकसित करने में मिली सफलता का समाचार उपादेय लगा। खेल की ख़बरों में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन के करिश्माई खेल के बारे में जानकारी रुचिकर लगी। जबकि भारत के विरुध्द पाकिस्तान के पीसीबी के बयान पर इतना ही कहना पर्याप्त होगा कि उसमें खेल-भावना ही नहीं है, उसके साथ न खेलना ही श्रेयस्कर होगा। कार्यक्रम में जले हुये बर्तन के दाग़ छुड़ाने का आसान तरीक़ा भी अहम् लगा। सर्वोपरि कार्यक्रम में श्रोताओं की प्रतिक्रिया और सुनाये गये ज़ोक्स भी काफी दिलकश लगे। धन्यवाद फिर एक अच्छी प्रस्तुति के लिये।

    ललिताः सुरेश जी ने आगे लिखा है कि "चीन का तिब्बत" के तहत हाल में पोलैंड में आयोजित विश्व विरासत संघ की 21वीं बैठक में चीन के छींगहाई प्रांत के ख-ख-शिलि प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र को विश्व प्राकृतिक धरोहर की नामसूची में शामिल किये जाने सम्बन्धी रिपोर्ट अत्यन्त महत्वपूर्ण लगी। ज़ाहिर है कि इस मान्यता के बाद क्षेत्र में संरक्षण के काम में जुटे लोगों को बढ़ावा मिलेगा।

    साप्ताहिक "आपकी पसन्द" में श्रोताओं के पसन्दीदा छह सदाबहार गानों के साथ दी गयी तमाम जानकारी रोचक और सूचनाप्रद लगी।

    23 जुलाई को सीआरआई हिन्दी वेबसाइट पर पोस्ट दो रिपोर्टों ने मेरा विशेष ध्यान आकर्षित किया, जिनमें सीरिया सवाल पर चीनी विशेष दूत की ईरान यात्रा और चीन-रूस समुद्री संयुक्त सैन्य अभ्यास शामिल हैं। ध्यानाकर्षक रिपोर्टें पेश करने का शुक्रिया।

    अनिलः सुरेश अग्रवाल जी आपका बेहद शुक्रिया कि आपने एक बार फिर हम तक अपनी टिप्पणी पहुंचाई और उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में भी आप हमारे साथ यूंही जुड़े रहेंगे।

    ललिताः दोस्तों अब पेश है व्हट्सएप के जरिए हम तक जानकारी पहुंचाने वाले श्रोताओं के पत्र। जमशेदपुर, झारखंड से एस.बी.शर्मा ने पानी के बारे में लिखा है।

    अनिलः तो जानते हैं पानी के बारे में विस्तार से।

    पानी के ज़रिये इलाज 🍸

    प्राकृतिक पैथी के डॉक्टरों ने पानी के ज़रिये इन बीमारियों का इलाज किया है।

    1. लकवा (Paralysis)

    2. बेहोशी

    3. ब्लड कोलेस्ट्रोल

    4. सर का दर्द (headache)

    5. ब्लड प्रेशर

    6. बलग़म (phlegm)

    7. खांसी (cough)

    8. दमा (asthama)

    9. टीबी (Tuberculosis)

    10. मेनन जॉइंटिस (JAUNDICE)

    11. जिगर (Liver) की बीमारी

    12. पेशाब की बीमारियाँ

    13. तेज़बियत (acidity)

    14. पेट की गैस

    15. पेट में मरोड़ (colic)

    16. क़ब्ज़ (Constipation)

    17. डायबिटीज

    18. बवासीर (Piles)

    19. आँख की बीमारियाँ

    20. हैज़ (औरतों के period आना)

    21. बच्चे दानी (womb; uterus) का कैंसर

    22. नाक व गले की बीमारियाँ

    हां तो दोस्तों, पानी पीने से क्या क्या बिमारियों का इलाज किया जा सकता है, यह आपने जाना।

    पानी पीने का तरीका कैसा हो, अगर संभव हो सके, तो बिना मुंह धोए और बिना कुल्ली किए नहार मुहं 1250ml मतलब 4 बड़े गिलास पानी संभव हो तो जमीन पर पालथी में बैठकर एक साथ पी जाएँ।

    अब 45mint तक कुछ भी ना खाएं पीयें।

    अगर शुरू (starting) में 4 गिलास पानी नहीं पी सकते हैं तो 1 या 2 गिलास से शुरू करें। धीरे धीरे बढ़ा कर 4 गिलास कर दें। मरीज़ ठीक होने के लिए और जो मरीज़ ना हो वह fit रहने के लिए यह इलाज का तरीका अपनाये।

    Doctors का कहना है कि इस इलाज (इस तरीके से पानी पीने) से निम्नलिखित बीमारियाँ बताये हुए दिनों में ठीक हो सकती हैं।

    1 क़बज़ (मलावरोध Constipation) 2 दिन में

    2 गैस की बीमारियाँ 2 दिन में

    3 diabetes (शूगर) 1 हफ्ता में

    4 उच्च रक्त चाप (high blood pressure) 1 महिना में

    5 कैंसर 1 महीना।

    शर्मा जी आपका बहुत-बहुत शुक्रिया कि आपने पानी के बारे में इतनी अहम जानकारी हम तक पहुंचाई। हम अन्य श्रोताओं से भी अनुरोध करेंगे कि अगर आपके पास कोई जानकारी है, चुटकुला है, या फिर कोई अहम सूचना है, तो हम तक व्हट्सएप के जरिए पहुंचा सकते हैं और हम उसे प्रोग्राम में शामिल करेंगे, धन्यवाद।

    अनिलः दोस्तो, इसी के साथ आपका पत्र मिला प्रोग्राम यही संपन्न होता है। अगर आपके पास कोई सुझाव या टिप्पणी हो तो हमें जरूर भेजें, हमें आपके खतों का इंतजार रहेगा। इसी उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी दिन इसी वक्त आपसे फिर मुलाकात होगी। तब तक के लिए अनिल पांडेय और ललिता को दीजिए इजाजत, नमस्कार।

    ललिताः बाय-बाय।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040