5 मंजिला बिल्डिंग के ऊपर बनी है सड़क, पूरी रफ्तार चलती है गाड़ियां
2017-07-25 14:28:08 cri

इस सड़क के नीचे रह रहे लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता क्योंकि उनके घरों में खास इक्विपमेंट्स जोड़े गए हैं जिनसे गाड़ियों का शोर उनतक नहीं पहुंच पाता। इसके अलावा भी आपको चीन के चोंगकिंग शहर रियाइशी इमारतें और एक से बढ़कर एक फ्लाईओवर देखने को मिल जाएगे, जिनको देखकर आप भी यहीं कहेंगे कि सच में चीन का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है।









