Web  hindi.cri.cn
    आपका पत्र मिला 2017-07-12
    2017-07-13 19:06:12 cri

    अनिलः आपका पत्र मिला प्रोग्राम सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल पांडेय का नमस्कार।

    ललिताः सभी श्रोताओं को ललिता का भी प्यार भरा नमस्कार।

    अनिलः दोस्तो, आज के प्रोग्राम में भी हम हमेशा की तरह श्रोताओं के ई-मेल और पत्र पढ़ेंगे। इसके साथ ही व्हट्सएप के जरिए हम तक जानकारी पहुंचाने वाले श्रोताओं के पत्र भी शामिल किए जाएंगे। तो लीजिए प्रोग्राम का आगाज करते हैं। पहला पत्र हमें आया है, भिण्ड म.प्र. से बुद्ध रेडियो लिसनर्स क्लब के अनामदर्शी मसीह का। लिखते हैं कि 4 जुलाई को कार्यक्रम अतुल्य चीन सुना। इसमें चीनी समाज, पर्यटन और संस्कृति पर चर्चा की गई। चीन भारत आवाज प्रोग्राम में अनिल पांडेय और मीनू जी द्वारा पत्रकार अपूर्व और जयप्रकाश से चीन में आने पर चर्चा सुनवाई गई। आर्थिक जगत में कुछ आर्थिक समाचार पढ़ने के बाद एक रिपोर्ट पेश की गई। हम चीन से गरीबी उन्मूलन के अनुभव सीखना चाहते हैं। उपरोक्त सभी कार्यक्रम बहुत अच्छे लगे, आप सभी को उत्तम प्रस्तुति के लिए बहुत-बहुत धन्यावद।

    ललिताः उन्होंने आगे लिखा है कि नमस्कार चाइना का विशेष सेगमेंट सुना, जिसमें चीनी गीत, चीन की अनेक जानकारी, ब्रिक्स खेलों में शिरकत करने वाले खिलाड़ी ज्ञानदास से चर्चा पेश की गई। सेकंड सेगमेंट में 'महानायको का चीन' में महाकवि मनास पर जानकारी अच्छी लगी। कार्यक्रम चीनी कहानी में लीला भट्ट द्वारा तीन नीति कथाएं बाजा स्वयं बजता, मौत से बेख़ौफ़ और अगले साल बदलूंगा, बेहद दिलचस्प लगी।

    विश्व का आइना कार्यक्रम में चीन की तीन गुफाओं की जानकारी अच्छी लगी। मेरा सबसे पसंदीदा कार्यक्रम 'आपका पत्र मिला' सुना, जिसमें विस्तार से श्रोताओं के पत्रों को पढ़ा गया और हिंदी गीत पसंद आया, इसमें मेरा पत्र भी शामिल हुआ, बेहद प्रसन्नता हुई। मेरा एक सुझाव है आपका पत्र मिला कार्यक्रम रविवार को प्रस्तुत किया जाये तो अति उत्तम रहेगा।

    मसीह जी, हमें पत्र भेजने के लिए आपका बहुत धन्यवाद। इस साल हमारी कार्यक्रम सारणी तय हो गई है, देखते हैं अगले साल में आप का पत्र मिला कार्यक्रम रविवार को प्रस्तुत किया जाएगा या नहीं।

    अनिलः मसीह जी लिखते हैं कि कार्यक्रम बाल महिला स्पेशल पसंद नहीं आया। इस कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं के बारे में वही जानकारी दे, जो उनके लिए लाभदायक हो। आप बच्चों और महिलाओं के लिए अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तुत करे तो अच्छा रहेगा। कार्यक्रम टी-टाइम आपका ये विशेष कार्यक्रम है, इसको मैं प्रत्येक सप्ताह बेहद ध्यान से सुनता हूँ। इसके लिए में विशेष रूप से चाय बनवाता हूँ और हम लोग चाय पीते हुए ही कार्यक्रम सुनने लगे हैं। कृपया आप भी कभी मेरी चाय में आइयेगा, इस बार का टी-टाइम बहुत ज्ञानवर्धक रहा। इसमें बाहुबली २ पर जानकारी, फेसबुक से वोटर-id बनवाने, होटल और रेस्त्रां के सर्विस चार्ज सरकार द्वारा अनिवार्य नहीं स्वेच्क्षिक करने पर, जबकि फैजल अहमद कादरी द्वारा मिनी-ताजमहल बनवाने की जानकारी, अभिनेता प्रकाश राज के रियल हीरो बनने पर भी जानकारी अच्छी थी, किचन के घरेलु नुस्खे भी सुने, अंत में तीनों जोक्स बेहद पसंद आए।

    वहीं चीन का तिब्बत में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में तिब्बती छात्रों के शिक्षा विकास पर जानकारी और दक्षिण एशिया फोकस में चीन-भारत सीमा विवाद, दक्षिण एशिया के बारे में कुछ खबरे और समीक्षा सुनवाई गई।

    आपकी पसंद कार्यक्रम के सभी गाने सुने, इसमें फिल्म लहू के दो रंग का मुस्कराता हुआ मेरा यार बहुत पसंद आया। इसके अलावा जानकारी गुडगाँव के सनसिटी सोसाइटी के लोगों द्वारा जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने की जानकारी अच्छी लगी। आज की इस अंधी दौड़ में इस प्रकार की खबरे मन को शांति देने वाली होती है, क्योंकि अधिकांश लोगों को अपने आस-पास क्या हो रहा है। इस बारे में कोई मतलब नहीं होता, लेकिन जानकारी सुनकर लगा कि आज भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। इससे प्रेरणा लेकर प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्तर से जितना संभव हो सके, दुसरे लोगों की मदद करनी चाहिए। इसके बाद टर्की के योग गुरु काजिम के उत्तम स्वास्थ्य की जानकारी भी अच्छी लगी। प्रत्येक व्यक्ति संतुलित जीवन और योग के द्वारा अच्छा स्वास्थ्य पा सकता है।

    मसीह जी, हमें पत्र भेजने के लिए आपका बेहद शुक्रिया। आशा है कि आप आगे भी हमें पत्र भेजते रहेंगे।

    ललिताः अब पेश है अगला पत्र, जिसे भेजा है केसिंगा ओड़िशा से मॉनिटर सुरेश अग्रवाल ने। लिखते हैं कि वेबसाइट पर गत 2 जुलाई को मध्य चीन के हनान प्रान्त की राजधानी चंगचो में उद्घाटित वर्ष 2017 ब्रिक्स नेटवर्क विश्वविद्यालय वार्षिक सम्मेलन, जिसमें ब्रिक्स देशों के शिक्षा अधिकारियों द्वारा 22 कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के सैकड़ों विशेषज्ञों के साथ व्यावहारिक सहयोग और अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा पर चर्चा की गयी, जानकारी बहुत अच्छी लगी।

    रिपोर्ट पढ़ कर यह भी पता चला कि हाल के वर्षों में चीन और रूस के विश्वविद्यालयों के बीच विविध तौर पर आदान-प्रदान और सहयोग हुए हैं। वार्षिक सम्मेलन ने ब्रिक्स देशों के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए मौके प्रदान किए हैं। इन सभी बातों से ब्रिक्स की महत्ता प्रतिपादित होती है।

    अनिलः सुरेश जी ने आगे लिखा है कि साप्ताहिक "नमस्कार चाइना" कार्यक्रम का आगाज़ सुमधुर चीनी गीत से किये जाने के बाद विशेष सेगमेण्ट में ब्रिक्स खेलों में शिरक़त करने वाले मणिपुर से भारतीय उसु खिलाड़ी ज्ञान दास (जैसा कि नाम सुनाई पड़ा) से बातचीत अच्छी लगी, परन्तु उच्चारण सम्बन्धी कठिनाई और रिसैप्शन की गुणवत्ता अच्छी न होने के कारण बातें ठीक से समझ में नहीं आ सकी, जिसका मुझे खेद है। वहीं महानायकों का चीन स्तम्भ के अन्तर्गत महाकवि मनास द्वारा गरगिज जाति पर लिखित महाकाव्य, जो कि एक घराने की आठ पीढ़ियों का वर्णन करता है, पर महती जानकारी हासिल हुई। यह भी पता चला कि 85 वर्षीय मामाई नामक कलाकार द्वारा लगातार सात रातों तक मनास महाकाव्य का गायन किया गया, जो कि एक कीर्तिमान है। महाकाव्य का अनुवाद चीनी हान भाषा के अलावा अंग्रेज़ी, फ़्रांसीसी, जापानी सहित विश्व की तमाम भाषाओं में हो चुका है।

    इसके साथ ही कार्यक्रम "चीनी कहानी" के अन्तर्गत हर बार की तरह होस्ट लीला भट्ट द्वारा आज पेश तीनों प्राचीन नीति-कथाएं भी बेहद शिक्षाप्रद लगीं। विशेषकर, कहानी 'बजा स्वयं बजता' ने मुझे बहुत प्रभावित किया है, क्यों कि उसमें विज्ञान का पुट छिपा था। अन्य दोनों कहानियां 'मौत से बेख़ौफ़' और 'अगले साल बदलूँगा' भी दिलचस्प लगीं। धन्यवाद्।

    ललिताः सुरेश जी लिखते हैं कि "विश्व का आइना" के तहत इस साल पहली जुलाई को हांगकांग के चीन की मातृभूमि की गोद में वापसी की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर पेश रिपोर्ट महत्वपूर्ण लगी। निश्चित तौर पर यह चीनियों के लिए एक यादगार दिवस है। कार्यक्रम में आगे ग्रीष्मकालीन सैर के लिये मशहूर छङते शाही ग्रीष्मकालीन विला सम्बन्धी जानकारी भी दिलचस्प लगी। कार्यक्रम में आगे चीन की तीन मशहूर गुफ़ाओं पर दी गई जानकारी भी महत्वपूर्ण लगी। धन्यवाद् इस तमाम जानकारी के लिये।

    श्रोताओं के अपने मंच साप्ताहिक "आपका पत्र मिला" के अन्तर्गत हर बार की तरह आज भी श्रोताओं के पत्रों और प्रतिक्रियाओं को समुचित स्थान दिया गया। व्हट्सएप्प के ज़रिये जमशेदपुर के श्रोता एस.बी.शर्मा द्वारा भेजा गया जोक भी रुचिकर लगा। धन्यवाद्।

    अनिलः सुरेश जी ने आगे लिखा है कि साप्ताहिक "बाल-महिला स्पेशल" के तहत चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा 4 से 6 जुलाई तक की गयी जर्मनी की राजकीय यात्रा के दौरान बर्लिन में जर्मन चांसलर एंजला मर्केल के साथ हुये भविष्य में दोनों देशों के बीच फुटबाल को बढ़ावा देने संबंधी विचार-विमर्श पर जानकारी महत्वपूर्ण लगी।

    वहीं कार्यक्रम "टी टाइम" के अन्तर्गत फ़िल्म 'बाहुबली 2' का दुनियाभर में डंका बजने के साथ ही फ़िल्म के स्टार्स, विशेषकर शिवगामी के क़िरदार में राम्या कृष्णन को मिली नई पहचान की चर्चा अच्छी लगी।

    तकनीक संबंधी जानकारी में यह जान कर प्रसन्नता हुई कि वैज्ञानिकों को ऐसी तकनीक खोजने में सफलता मिली है, जिससे फ़ोन को बार-बार चार्ज करने के झंझट से छुटकारा मिल पाएगा और हर तीन महीने में सिर्फ एक बार फ़ोन चार्ज करना पर्याप्त होगा। स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए लाभकारी मिशिगन और कॉर्नेल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा मेटेरियल तैयार किया है, जिसमें प्रोसेसर 100 गुना कम ऊर्जा का उपयोग करता है।

    उधर वोटर आईडी बनवाने के लिए अब चुनाव आयोग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और फ़ेसबुक इसमें आपकी और हमारी मदद करेगा, यह जानकारी भी उत्साहवर्धक लगी।

    होटल और रेस्टोरेंट द्वारा मनमानी तरीके से वसूले जाने वाले सर्विस चार्ज पर लगाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा तय दिशा-निर्देश भी अच्छे लगे।

    दाद देनी होगी मुग़ल बादशाह शाहजहां की तर्ज़ पर अपनी बेगम की याद में ताजमहल बनवाने की हसरत पाले यूपी के रिटायर्ड पोस्टमास्टर फैजल हसन कादरी की, जिन्होंने अपनी बीवी की याद में 'मिनी ताज महल' तैयार करवा दिया।

    वहीं पर्दे पर अक़सर खलनायक का रोल निभाने वाले अभिनेता प्रकाश राज द्वारा तेलंगाना में एक ग़रीब मुस्लिम परिवार को ईद के मौके पर तोहफे के तौर में घर भेंट किया जाना, निश्चित तौर पर उन्हें रीयल लाइफ़ का हीरो बनाता है।

    ललिताः सुरेश जी ने आगे लिखा है कि "चीन का तिब्बत" के तहत तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में शिक्षा के विकास पर महत्वपूर्ण रिपोर्ट पेश की गयी। ज्ञात हुआ कि जहाँ पहले के वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में निवेश पर अधिक ज़ोर दिया गया, वहीं वर्त्तमान में वहां शिक्षा की गुणवत्ता पर अधिक ज़ोर दिया जा रहा है। युवा अध्यापकों के प्रशिक्षण पर अधिक ध्यान दिये जाने के अलावा अध्यापन कार्य को प्रतिस्पर्धात्मक बनाया जा रहा है, ताकि योग्य शिक्षक तैयार किये जा सकें। इसके अलावा तेरहवीं पंचवर्षीय योजना के तहत चीन के भीतरी भागों से कोई आठ सौ अध्यापकों का तिब्बती स्कूलों के लिये भेजे जाने की बात भी काफी प्रशंसनीय लगी। तिब्बत और भीतरी चीन के शिक्षा संस्थानों के बीच डाक, ई-मेल, वीचैट सहित तमाम आधुनिक संचार कायम करना भी सही कदम कहा जायेगा। कार्यक्रम में आगे तिब्बती छात्रों के विकास सम्बन्धी कुछ अन्य समाचारों के साथ सछ्वान प्रान्त की काउन्टी में स्कूलों की बेहतर स्थिति और शिकाजे विश्वविद्यालय के आदर्श शिक्षक वांग चिन चिन का तिब्बत के प्रति लगाव की बात भी अच्छी लगी। धन्यवाद् एक अच्छी प्रस्तुति के लिये।

    अनिलः सुरेश जी ने आगे लिखा है कि साप्ताहिक "आपकी पसन्द" हर बार की तरह आज भी लाज़वाब रहा। श्रोताओं के पसन्दीदा फ़िल्म -झील के उस पार, छोटी सी बात, लहू के दो रंग, अग्नि-परीक्षा, अग्नि-पथ और आकाशदीप के छह गानों के साथ दी गयी तमाम जानकारी रुचिकर लगी। रोज़ाना बचे हुये खाने को ठिकाने लगाने गुडगांव स्थित सनसिटी सोसायटी के लोगों द्वारा की गयी पहल क़ाबिल-ए-तारीफ़ लगी। इससे अन्न के सदुपयोग के साथ-साथ ज़रूरतमंद लोगों की मदद भी हो पाएगी। चीन तो विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में हर रोज़ नये झण्डे गाड़ रहा है, इसलिये पेइचिंग-शांगहाई व्यस्ततम मार्ग पर 400 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ़्तार से नयी बुलेट ट्रेन चलाये जाने के समाचार पर हैरत नहीं हुई। यह जान कर और भी अच्छा लगा कि किसी भी आपात स्थिति में ट्रेन स्वतः रुक जायेगी। वहीं तुर्की के अदाना प्रान्त में 97 साल पहले जन्में लव-गुरू कज़ीम के बारे में जान कर इस बात की पुष्टि होती है कि योग की शक्ति अपार है।

    सुरेश अग्रवाल जी, हमें लगातार पत्र भेजने के लिए आपका बेहद शुक्रिया।

    ललिताः अब पेश है अगला पत्र, जिसे भेजा है सैदापुर, अमेठी, उत्तर प्रदेश से अनिल द्विवेदी ने। लिखते हैं कि अतुल्य चीन कार्यक्रम में क्वानो काउंटी के नूडल सब्ज़ी के बारे में बड़े विस्तार से बताया गया। जिसमें नूडल्स हल्के पीले रंग के होते हैं। साथ ही उसमें हरी सब्ज़ियां होती हैं। गरीब लोग पहले वर्ष रेस्तरां में नूडल्स बनाना सीखते हैं और दूसरे वर्ष रेस्तरां खोलने की इच्छा रखने वालों को लानेय रेस्तरां के लिये आर्थिक मदद दी जाती है। लानेय रेस्तरां क्वानो के लोगों का जीवन स्तर बढ़ाता है। वहीं मोबाइक साइकिल के बारे में बताया गया। यह जानकारी भी अच्छी लगी। इसके साथ ही सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। चीन में इसके विभिन्न प्रयोग व नवीकरण पर बहुत अच्छी जानकारी मिली।

    उधर चीन-भारत आवाज में अनिल पांडेय द्वारा अपूर्व और जय प्रकाश दो पत्रकारों से भेंटवार्ता सुनाई गयी।

    अनिलः नमस्कार चाइना में ब्रिक्स खेलों में भाग लेने वाले कुंगफू में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी की भेंटवार्ता सुनने को मिली। खिलाड़ी के निजी और सार्वजनिक अनुभव सुनने को मिले। चीन में दूसरी यात्रा और कोच के साथ अनुभव भी साझा किए गए। वहीं चीनी कहानी में लीला जी द्वारा पेश नीति कहानियां भी शानदार और रोचकता से पूर्ण थी। मैं और मेरे परिवार के अन्य लोग कहानियों का मजा लेते हैं। वहीं बच्चे कहानियां सुनकर अगले दिन अपने दोस्तों को सुनाते हैं।

    ललिताः अनिल जी ने आगे लिखा है कि विश्व का आईना में बताया गया कि 1 जुलाई 2017 को हांगकांग की मुख्यभूमि में वापसी की वर्षगांठ मनाई गई।

    इसके साथ ही आपका पत्र मिला कार्यक्रम में में मेरे पत्रों को शामिल किया गया। इससे मेरा उत्सावर्धन हुआ। जबकि श्रोताओं के पत्रों में अनामदर्शी मसीह और भाई सुरेश अग्रवाल जी के पत्रों का विस्तृत वर्णन सुनने को मिला। अन्य श्रोता मित्रों शंकर प्रसाद शम्भू, शत्रुघन महतो, एस बी शर्मा के पत्रों को भी कार्यक्रम में स्थान दिया गया।

    अनिलः वहीं बाल महिला स्पेशल में चीनी राष्ट्रपति की जर्मनी यात्रा के दौरान जर्मन चान्सलर के साथ फुटबाल मैच देखना उत्साह वर्धक कहा जाएगा। जबकि टी-टाइम प्रोग्राम में बाहुबली-2 के बारे में बताया गया। बार-बार मोबाइल चार्ज करने की समस्या से भी निजात मिल पाएगी। यह तकनीक वास्तव में बहुत ही लाभदायक होने वाली है।

    वहीं वोटर कार्ड बनवाने के लिए फेसबुक पहली जुलाई से रिमाइंडर भेजने लगा है। जहां लिंक पर सीधे जा सकता है। फेसबुक के जरिये बहुत से लोग इस सिस्टम का लाभ उठाएंगे और अपना और अपने परिवार व पड़ोसियों और मित्रों को भी इस बारे में बताएंगे।

    वहीं बुलंदशहर जिले के कासर कला गांव के निवासी 84 वर्षीय सेवा निवृत्त पोस्ट मास्टर फजल हसन कादरी ने अपनी स्वर्गीय पत्नी की याद में ताजमहल की प्रतिकृति मिनी ताजमहल बनवाया हैं, जबकि 6-12वीं तक की कक्षा का स्कूल भी तैयार करवा दिया है। कुल मिलाकर टी-टाइम प्रोग्राम बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया गया।

    ललिताः वहीं चीन का तिब्बत में तिब्बत की राजधानी ल्हासा में आयोजित शिक्षा गुणवत्ता के विकास पर सलाह मशविरा किया गया।

    वहीं दक्षिण एशिया फ़ोकस में भारत मे चीनी राजदूत के पीटीआई से चीन भारत सीमा विवाद पर भेंटवार्ता पर रिपोर्ट सुनने को मिली है।

    इसके साथ ही आपकी पसंद प्रोग्राम भी बहुत अच्छा लगा। साथ ही कार्यक्रम में दी जाने वाली जानकारी भी बहुत पसंद आयी।

    अनिल द्विवेदी जी, विस्तारपूर्वक टिप्पणी भेजने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया। उम्मीद है कि आने वाले समय में भी आप हमें टिप्पणी भेजते रहेंगे।

    धन्यवाद।

    अनिलः दोस्तो, हमें यह सूचना देते हुए बहुत खुशी हो रही है। दरअसल सुशील कुमार वर्मा ने व्हट्सएप के जरिए हमें बताया है कि इस वर्ष चीनी भाषा पढ़ने के लिए कंफ्यूशियस छात्रवृति के लिए उनका चयन हुआ है। वे बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि उन्हें चीन जाकर चीन की सभ्यता, इतिहास और भौगोलिक स्थिति को जानने और समझने का मौका मिलेगा।

    सुशील कुमार वर्मा को हमारी ओर से बधाई।

    अब पेश है अगला पत्र, जिसे भेजा है ज़िला दुर्ग छत्तीसगढ़ से आनंद मोहन ने। लिखते हैं कि भारत और चीन की आवाज कार्यक्रम सुना। दो पत्रकार अपूर्व और जयप्रकाश की बातचीत से चीन के बारे में जानकारी मिली। यह पता लगा कि जीवन स्तर लोगों का ऊंचा हो चुका है, अनुशासन अच्छा है, लोग लाइन लगाकर बस में चढ़ते हैं। महिलाओं की स्तिथि में भी सुधार हो चुका है। राजनीतिक लेवल पर हमारी स्थिति बहुत ख़राब है। ये दोनों पत्रकार भारत के किस मीडिया जगत से जुड़े हैं, इसका पता नहीं चला। आर्थिक जगत मेरा प्रिय कार्यक्रम है, जिसमें आर्थिक समाचार सुनवाया गया, अच्छा लगा। वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार होना अच्छी बात है, लेकिन निवेश कमजोर होना भी खतरा है। चीन और अफ्रीका के बीच गरीबी कम करने सम्बन्धी चर्चा उसके विकास में चीन के सहयोग सराहनीय कहे जाएंगे।

    प्रसारण के बारे में एक सवाल पूछना चाहता हूं। सीआरआई के रोज चार कार्यक्रम होते हैं। सुबह ८,३० से ९,३० तक, शामको ६.३० से ७.३० तक और रातको ९.३० से १०.३० तक। लेकिन आप जो इस कार्यक्रम में मॉर्निंग की फ्रीक्वेंसी बोलते हैं, वे १३७२० और शाम को ६.३० की फ्रीक्वेंसी १२६९, जबकि रात को ८.३० की फ्रीक्वेंसी ७२२५ बताते हैं, जबकि ९.३० की फ्रीक्वेंसी ७३८५ KHZ बताते हैं। इसका कारण क्या है। जबकि ITU के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय प्रसारण संस्था को १ घंटे के कार्यक्रम होने पर आधा घंटे के बाद अपनी फ्रीक्वेंसी बतानी चाहिए और आधा घंटे के कार्यक्रम में १५ मिनिट बाद अपनी फ्रीक्वेंसी बतानी होती है। अर्थात कार्यक्रम की शुरुआत में ही फ्रीक्वेंसी बतानी चाहिए। मैं लगभग १०० रेडियो स्टेशन सुनता हूं। हर रेडियो स्टेशन अपना सही फ्रीक्वेंसी बताता है। आशा करता हूं मेरे सवाल का उत्तर देने की आप कोशिश करेंगे।

    आनंद मोहन जी, आपने सवाल उठाया, इसके लिए बहुत बहुत शुक्रिया। हमारे कार्यक्रमों के मीटरबैंड इस प्रकार हैः

    सुबह 08:30——09:30 बजे

    11640 किलोहर्ट्ज (kHz) 13720 किलोहर्ट्ज (kHz)

    15210 किलोहर्ट्ज (kHz) 15350 किलोहर्ट्ज (kHz)

    शाम 18:30——19:30 बजे

    1269 किलोहर्ट्ज (kHz) 1422 किलोहर्ट्ज (kHz)

    9635 किलोहर्ट्ज (kHz) 11675 किलोहर्ट्ज (kHz)

    रात 20:30——21:30 बजे

    7225 किलोहर्ट्ज (kHz) 7265 किलोहर्ट्ज (kHz)

    रात 21:30——22:30 बजे

    1188 किलोहर्ट्ज (kHz) 1269 किलोहर्ट्ज (kHz)

    1422 किलोहर्ट्ज (kHz) 5915 किलोहर्ट्ज (kHz)

    7395 किलोहर्ट्ज (kHz)

    रात को 22:30——23:30 बजे

    1269 किलोहर्ट्ज (kHz)

    पर हम यह बताना चाहेंगे कि आजकल तकनीकी सुधार की वजह से हमारे प्रसारण की आवृत्ति में कुछ बदलाव किया जा रहा है। हम समय पर इस बारे में आपको जानकारी देंगे। हमें पत्र भेजने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।

    ललिताः दोस्तो, अब पेश हैं व्हट्सएप के जरिए जानकारी या रोचकर चीजें भेजने वाले श्रोताओं के पत्र।

    जिला रेडियो श्रोता संघ, शिवाजी चौक, कटनी मध्यप्रदेश से रविकान्त नामदेव ने सभी लोगों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं भेजी हैं। साथ ही लिखते हैं कि रिश्ता बहुत गहरा हो या न हो लेकिन भरोसा बहुत गहरा होना चाहिये। गुरु वही श्रेष्ठ होता है जिसकी प्रेरणा से किसी का चरित्र बदल जाये और मित्र वही श्रेष्ठ होता है, जिसकी संगत से रंगत बदल जाये।

    रविकांत जी आपका शुक्रिया। उम्मीद करते हैं कि आप हमारे कार्यक्रमों के बारे में भी टिप्पणी भेजेंगे।

    अब पेश करते हैं कि जमशेदपुर झारखंड से एस.बी.शर्मा द्वारा भेजा गया जोक।

    एक लड़की तोता खरीदने बाज़ार गई,

    और एक बोलने वाला तोता पसंद का लिया।

    लड़की तोते से : "मैं कैसी लग ही हूँ।"

    तोता : "बहुत आवारा सी लग रही हो।"--

    लड़की को गुस्सा आया।

    तोते का मालिक दूकानदार भी गहाकी खराब होते देख कर गुससे में आ गया,

    और तोते को पानी में गौता दिया और कहा "अब अगर तुम ने गलत बात की तो पानी में डूबो दूंगा।"

    तोते ने ठीक बात करने का वादा कर लिया।

    लड़की तोते से फिर बोली।

    "अच्छा यह बताओ अगर घर में एक मै हूँ, और एक आदमी हो, वो आदमी कौन हो सकता है ? "

    तोता बोला : "आपका पति।"

    लड़की : "और अगर मेरे साथ दो आदमी हो तो दूसरा आदमी कौन होगा ?"

    तोता : "आप का देवर।"

    लडकी : "अगर तीन हो तो ?"

    तोता : "आपका पति, आपका देवर, आपका ससुर।"

    लड़की : "अगर चार हो तो ?" ?????????

    तोता : ( मालिक की तरफ़ देखकर)

    "पानी ला बे मैने पहले ही बता दिया था लड़की आवारा है।"

    शर्मा जी जोक भेजने के लिए शुक्रिया।

    अनिलः अगला पत्र हमें भेजा है, प्रांजल कोंछ ने, जो लखीमपुर असम के रहने वाले हैं। सुनते हैं उन्होंने क्या विचार भेजे हैं।

    "मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो

    परंतु

    उसकी परछाई सदैव काली होती है...!!

    "मैं श्रेष्ठ हूँ" यह आत्मविश्वास है

    लेकिन

    "सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ" यह अहंकार है..."

    "इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है, और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है। इसलिये जीवन की हर स्थिति में धैर्य बनाये रखना ही श्रेष्ठता है।

    भाग्यशाली

    वे नही होते जिन्हें

    सब कुछ अच्छा

    मिलता है

    बल्कि वे होते हैं

    जिन्हें जो मिलता है,

    उसे वो अच्छा

    बना लेते हैं।

    चलने वाले पैरों में कितना फर्क होता है एक आगे तो एक पीछे लेकिन न तो आगे वाले को अभिमान होता है और न ही पीछे वाले का अपमान क्योंकि उन्हें पता होता है कि कुछ ही समय में यह स्थिति बदलने वाली है इसी को जीवन कहते हैं।

    प्रांजल जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। उम्मीद करते हैं कि आप सभी श्रोता इसी तरह हमारे साथ संपर्क बनाए रखेंगे, शुक्रिया।

    अनिलः दोस्तो, इसी के साथ आपका पत्र मिला प्रोग्राम यही संपन्न होता है। अगर आपके पास कोई सुझाव या टिप्पणी हो तो हमें जरूर भेजें, हमें आपके खतों का इंतजार रहेगा। इसी उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी दिन इसी वक्त आपसे फिर मुलाकात होगी। तब तक के लिए अनिल पांडेय और ललिता को दीजिए इजाजत, नमस्कार।

    ललिताः बाय-बाय।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040